स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

खतौली। तहसील कंपाउंड खतौली स्थित अधिवक्ता योगेश खारी के चैम्बर नंबर 3 पर क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसानों के मसीहा स्व. राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं भावनाओं के साथ मनाई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके प्रेरणादायक जीवन पर प्रकाश डाला।

इसे भी पढ़ें:  सोमवार को मनाई जायेगी ईद, नवरात्र और ईद की खरीदी से बाजार गुलजार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट योगेश खारी ने कहा कि स्व. राजेश पायलट संचार क्रांति के जनक माने जाते हैं। उन्होंने केंद्रीय संचार मंत्री के रूप में कार्य करते हुए देशभर में टेलीफोन और मोबाइल नेटवर्क का विस्तार कराया। उनकी सोच थी कि देश का हर गरीब किसान मंडी के भाव घर बैठे जान सके और अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त कर सके।

इसे भी पढ़ें:  उज्जवल को न्याय दिलाने के लिए मोमबत्ती मार्च निकाला

योगेश खारी ने कहा कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था, वे देश के ईमानदार और कर्मठ नेताओं में गिने जाते हैं।

श्रद्धांजलि सभा में प्रहलाद राणा, शराफत भलवा, हकीम जफर महमूद, दिलशाद सिद्दीकी, नवाब सिंह एडवोकेट, नितिन बड़सू, राजेन्द्र सैनी, सैय्यद शहजाद कामिल, सरदार मंजीत सिंह, सरदार पीतम सिंह, सरदार गुरजीत सिंह, नरेन्द्र टेलर, अरुण सैनी, महराज आदि उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें:  राजवाड़े की पटरी टूटी, रजवाहे का पानी खेतों में घुसा, फसलें तबाह

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »