Home » मुज़फ्फरनगर » व्यापारी नेता संजय मित्तल समेत नौ के खिलाफ एफआईआर

व्यापारी नेता संजय मित्तल समेत नौ के खिलाफ एफआईआर

मुजफ्फरनगर। तरुण संगीत केन्द्र से जुड़े कुच्छल परिवार ने व्यापारी नेता संजय मित्तल समेत नौ लोगों पर धोखाधड़ी कर शादी कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर नई मंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पटेलनगर निवासी अनुकूल कुच्छल द्वारा कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, व्यापारी नेता संजय मित्तल ने साजिश के तहत उसकी शादी हरिशंकर शर्मा की बेटी तनु शर्मा से करवाई। शादी के बाद तनु ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया और चिकित्सीय परीक्षण कराने से भी मना कर दिया। अनुकूल कुच्छल ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत ही उसकी शादी एक थर्ड जेंडर से करा दी गई, जिसकी पहली शादी भी टूट चुकी थी।

इसके पश्चात तनु ने महिला थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया। अनुकूल कुच्छल ने यह भी आरोप लगाया कि संजय मित्तल के बुलावे पर जब वह अपने भाई अनुरूप कुच्छल के साथ गुड़ मंडी गया तो वहां बंधक बनाकर मारपीट की गई। संजय मित्तल, तनु शर्मा, हरिशंकर शर्मा, मधु शर्मा, कोमल शर्मा, लवि शर्मा, गणेश कश्यप, ओमकार कश्यप और दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों पर धोखाधड़ी, मारपीट और जेवर-नकदी हड़पने की मंशा से साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

कोर्ट ने कुच्छल परिवार के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसके अनुपालन में नई मंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में संजय मित्तल ने सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि मामला उनके रिश्तेदार की बेटी से जुड़ा है, इसलिए उन्होंने सामाजिक स्तर पर समझौते की कोशिश जरूर की थी, लेकिन पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वे जल्द ही पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »