खतौली। मौहल्ला इस्लाम नगर में रविवार दोपहर एक नाले की खुदाई को लेकर हो रही बातचीत अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई। जानकारी के अनुसार, इमरान निवासी इस्लाम नगर तथा डॉ. हारून के घर के सामने नाले के निर्माण को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए जीशान, नईम और उनके दो पुत्रों ने इमरान पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। हमला करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर खतौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल इमरान को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पीड़ित पक्ष ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई
लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय