HMPV वायरस से घबराएं नहीं, सतर्क रहें- स्वास्थ्य मंत्री नड्डा

भारत में ह्यूमन मेटाप्नीमोवायरस (HMPV) के पिछले 24 घंटों में 8 नए मामले सामने आए हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को स्थिति स्पष्ट की करते हुए कहा कि लोगों को इस बारे में घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह वायरस नया नहीं है और पहले से ही मौजूद है। सरकार इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, HMPV के मामलों में वृद्धि के साथ सोशल मीडिया पर #lockdown ट्रेंड करने लगा है, जिससे जनता में चिंता बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें:  कान तक पहुंचा काम--बेटी प्रीति सिंह की सफलता से परिवार हुआ गदगद

जेपी नड्डा ने बताया कि HMPV वायरस 2001 में पहली बार पहचाना गया था और यह श्वसन तंत्र के माध्यम से फैलता है। यह वायरस सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन बच्चों में इसका संक्रमण जल्दी फैलता है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह वायरस ठंड और वसंत के शुरुआती महीनों में अधिक सक्रिय होता है और दशकों से दुनियाभर में इसके मामले देखे गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  बेटियों के सुहाग का बदला-ऑपरेशन सिंदूर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »