Home » देश » ऋषिकेश के राकेश कुमार ने जीती SOG ग्रैंडमास्टर सीरीज

ऋषिकेश के राकेश कुमार ने जीती SOG ग्रैंडमास्टर सीरीज

उत्तराखंड: हाल ही में आयोजित SOG ग्रैंडमास्टर्स सीरीज चैम्पियनशिप में ऋषिकेश के राकेश कुमार ने उत्तर और पूर्वी क्षेत्र के लिए इंडियन रम्मी ग्रैंडमास्टर का खिताब अपने नाम किया है। कुमार की इस उल्लेखनीय उपलब्धि को शहर में एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया, जिसमें ऋषिकेश के मेयर शंभु पासवान भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें SOG ग्रैंडमास्टर्स सीरीज के टूर्नामेंट डायरेक्टर गौरव ध्यानचंद, ध्यानचंद फाउंडेशन के अध्यक्ष और हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के पोते तथा पूर्व वायुसेना अधिकारी एवं हॉकी खिलाड़ी डी.पी. रतूड़ी शामिल थे।

Skillhub Online Games Federation (SOGF) द्वारा आयोजित SOG ग्रैंडमास्टर्स सीरीज ने देशभर से 1,50,000 से अधिक प्रतिभागियों को आकर्षित किया, जिससे यह भारत के सबसे बड़े स्किल-बेस्ड गेमिंग इवेंट्स में से एक बन गया। 29 से 30 अप्रैल तक गुरुग्राम के हयात रीजेंसी में आयोजित इस दो दिवसीय चैम्पियनशिप में शतरंज, दृष्टिबाधितों के लिए शतरंज, और रम्मी जैसी मानसिक खेलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिससे भारत की उभरती प्रतिभा को मंच मिला। SOGF को राकेश कुमार की इस सफलता पर गर्व है, जो न केवल क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है, बल्कि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मानसिक खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा भी देती है।

SOG ग्रैंडमास्टर्स सीरीज को इसकी अभिनव “फिजिटल” (फिजिकल + डिजिटल) अवधारणा के लिए जाना जाता है, जो मानसिक खेलों को अधिक सुलभ और समावेशी बनाती है। यह चैम्पियनशिप स्किल-बेस्ड गेम्स को एक मान्यता प्राप्त प्रतिस्पर्धी क्षेत्र के रूप में विकसित करने की व्यापक पहल का हिस्सा है, जब भारत का खेल उद्योग 2030 तक $130 बिलियन तक पहुंचने की ओर अग्रसर है। इस पहल की शुरुआत अधिवक्ता नंदन झा द्वारा की गई थी, जो SOGF के संस्थापक हैं, और इसमें टेक प्लेटफ़ॉर्म पार्टनर के रूप में रम्मी कल्चर का सहयोग प्राप्त है।

इसे भी पढ़ें:  सेना के अफसर ने स्पाइसजेट कर्मियों को पीटा – एक की रीढ़ टूटी, दूसरे का जबड़ा

SOGF के बारे में:

2023 में स्थापित और नई दिल्ली में मुख्यालय स्थित, Skillhub Online Games Federation (SOGF) एक गैर-सरकारी संगठन है, जो भारत के ईस्पोर्ट्स और प्रतिस्पर्धी ऑनलाइन गेमिंग समुदाय का प्रमुख प्रतिनिधि निकाय है। यह भारत में ऑनलाइन गेमिंग उद्योग को प्रोत्साहित और विनियमित करता है और यह देश का पहला ऐसा फेडरेशन है, जो नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड 2011 तथा इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी और इंटरनेशनल पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों का पालन करता है। SOG की शुरुआत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ निदेशक डॉ. संदीप चटर्जी द्वारा की गई थी। यह फेडरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया और युवा विकास के विजन के अनुरूप काम करता है। संगठन ने भारत सरकार के 2023 के आईटी कानूनों के तहत अपनी कार्यकारी संरचना स्थापित की है और इसे ऑनलाइन स्किल गेम्स ओलंपियाड जैसी पहलों के लिए व्यापक पहचान मिली है, जो रम्मी, शतरंज, पोकर और लूडो जैसे स्किल-बेस्ड गेम्स को बढ़ावा देती है।

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »