Home » उत्तर-प्रदेश » यूपी बोर्ड-परीक्षा में हाईस्कूल-इंटर के 1082 परीक्षार्थी रहे गायब

यूपी बोर्ड-परीक्षा में हाईस्कूल-इंटर के 1082 परीक्षार्थी रहे गायब

मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षा के तहत मंगलवार को हाईस्कूल की गणित और इंटर मीडिएट की व्यवसायिक शिक्षा विषयों की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें हाईस्कूल और इंटर के कुल 1082 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा नहीं दी। हाईस्कूल में 1057 परीक्षार्थी आज अपने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए, जबकि इंटर की परीक्षा में 25 छात्र-छात्राएं गैर हाजिर दर्ज हुए।

जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. धमेन्द्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज ;यूपी बोर्डद्ध द्वारा वर्ष 2024 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा विगत 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की जा रही हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में 72 परीक्षा केन्द्र बनायें गये हैं। आज दिनांक 27 फरवरी 2024 को प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की तथा इण्टरमीडिएट की व्यावसायिक विषय की परीक्षाएं शांतिपूर्वक शुचिता के साथ सम्पन्न हुई।

हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा में 16736 छात्र व 5591 छात्राएं, कुल 22327 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, जिसके सापेक्ष 15782 छात्रों एवं 5488 छात्राओं, कुल 21270 परीक्षार्थियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होकर अपनी परीक्षा दी तथा 954 छात्र एवं 103 छात्राएं यानि कुल 1057 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहीं। इण्टरमीडिएट की व्यावसायिक विषय की परीक्षा में 268 छात्र व 177 छात्राएं कुल 445 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 251 छात्रों एवं 169 छात्राओं यानि कुल 420 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर अपनी परीक्षा दी तथा 17 छात्र एवं 8 छात्राएं कुल 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  शनि शिला स्थापना शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »