इस कार्यक्रम में भगवान परशुराम और भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दीप प्रज्ज्वलित किया गया. यह कार्यक्रम राज्य राजमार्ग स्थित जय कृष्णा पैलेस में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान परशुराम के जन्म का सम्मान करना और उनके योगदान को याद करना था। कार्यक्रम में भगवान परशुराम और भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम में कई लोगों ने भाग लिया और भगवान परशुराम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम में राघव लखनपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी सनातन संस्कृति जीवित है उसमें सबसे ज्यादा हमारे समाज की भूमिका है क्योंकि सनातन को जोड़कर रखा है। एक सूत्र में जैसे मोतियों को जोड़कर रखते हैं वैसे ही हमारे ब्राह्मण त्यागी समाज ने समस्त जातियां को जोड़ के रखा है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा व मांगेराम त्यागी सहित कई गण्मान्य लोग उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी | 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को लाभ
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) के गठन को औपचारिक मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। इस फैसले से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 69 लाख पेंशनर्स को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की संभावना है। सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब इसके गठन और कार्यक्षेत्र (Terms of Reference) को भी स्वीकृति मिल गई है। आयोग का कार्यकाल 18 महीने का होगा, जिसके भीतर इसे अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करनी होंगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी






