Home » Uttar Pradesh » एडीएम नरेन्द्र बहादुर ने देखा कांवड़ कंट्रोल रूम, ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने बांटे रेन कोट

एडीएम नरेन्द्र बहादुर ने देखा कांवड़ कंट्रोल रूम, ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने बांटे रेन कोट

मुजफ्फरनगर। कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा मंगलवार को बारिश के बीच ही शिव चौक पहुंचकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डॉ. प्रज्ञा सिंह के साथ कावंड़ कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। दूसरी ओर डॉ. प्रज्ञा सिंह ने पालिका के सफाई नायकों और अन्य कर्मचारियों को रेन कोर्ट तथा आई कार्ड और जैकेट वितरित किये।

कावड़ यात्रा 2024 को दुर्घटनामुक्त एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले में की जा रही व्यवस्थाओं को अफसरों के द्वारा लगातार परखा जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डॉ. प्रज्ञा सिंह के साथ शिव चौक स्थिल कावड़ कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। एडीएम प्रशासन ने ईओ को निर्देश देते हुए कहा गया कि कावंड यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर साफदृसफाई व अन्य व्यवस्थाओ को नियमित रूप से सुदृढ़ रखा जाये। एडीएम ने बताया कि पूरे कांवड़ मार्ग के चिन्हित स्थलांे पर सीसीटीवी कैमरांे की व्यवस्था कर कन्ट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के जेई निर्माण कपिल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, लिपिक तनवीर आलम आदि मौजूद रहे।

दूसरी ओर पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह द्वारा मंगलवार को कांवड़ मार्ग पर सफाई व्यवस्था के लिए लगाये गये सफाई नायकों और कर्मचारियों को आईकार्ड, जैकेट और रेनकोट उपलब्ध कराये गये। उन्होंने टाउनहाल स्थित अपने कार्यालय में सभी को सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सावन के पहले ही दिन सोमवार को बारिश होने के कारण कांवड़ मार्ग पर पालिका की टीमों के कर्मियों को बारिश में भीगकर ही सफाई कार्य करते हुए देखा गया तो आज उनको बारिश से बचाव और कार्य को निरंतरता प्रदान करने के लिए रेन कोट वितरित किये गये हैं।

इसके साथ ही एपरिन जैकेट दी गई है और छतरी भी दी जायेगी। अभी 255 कर्मियों को सामग्री वितरित की गई है। आगामी दिनों में सभी कर्मचारियों को रेनकोट और एपरिन उपलब्ध कराये जायेंगे। ईओ प्रज्ञा ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में करीब 21.900 किलोमीटर के कांवड़ मार्ग पर अस्थाई रूप से 2190 पोल बनाकर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जो जनरेटर से कनेक्ट रहेंगी। साथ ही 17 टीमों को तीन शिफ्टों में सफाई के लिए लगाया गया है। अन्य व्यवस्थाएं भी पालिका ने पूर्ण कर ली हैं। कंट्रोल रूम में टीम काम कर रही हैं। 

Also Read This

आत्मदाह प्रकरण-उज्जवल को न्याय की मांग पर छात्रों ने घेरा पुलिस कार्यालय, जताया आक्रोश

आत्मदाह प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर छात्रों और भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने किया प्रदर्शन

Read More »

भेड़िये का आतंक…घर के बाहर खेलती मासूम को उठा ले गया

लखनऊ- बहराइच में भेड़िये ने फिर से हमला कर दिया। तीन साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी कि भेड़िया आया और उसे उठा ले गया। मासूम की तलाश जारी है। बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िये का आतंक बृहस्पतिवार को देखने को मिला। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर-3, नया लोधन पुरवा गांव में सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास भेड़िये ने हमला कर दिया। इस बार उसका निशाना तीन साल की मासूम जाह्नवी पुत्री संतोष बनी। बच्ची अपने घर के सामने धूप में खेल रही थी तभी अचानक भेड़िया आया और उसे उठा ले गया।घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर

Read More »

गन्ना वाहनों की ओवरलोडिंग पर सख्त हुआ प्रशासन, एसपी ने बैठक कर दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में गन्ना प्रबंधकों व ट्रांसपोर्ट संचालकों को बताये गये नियम मुजफ्फरनगर। गन्ना सीज़न के आरंभ के साथ ही सड़कों पर ओवरलोड गन्ना ट्रॉली और ट्रकों की बढ़ती संख्या ने यातायात सुरक्षा को गंभीर चुनौती दे दी है। आए दिन ऐसे वाहनों से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल कुमार चौबे के निर्देशन में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना प्रबंधकों, ट्रांसपोर्ट संचालकों और पेपर मिल ट्रांसपोर्ट प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं और दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Read More »

रोडवेज बसों के अवैध स्टैण्ड के खिलाफ एस.डी. पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा

रोजाना बसों की तेज रफ्तार से बच्चों की सुरक्षा पर संकट, अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग के बाहर गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। रोजाना रोडवेज बसों के तेज रफ्तार से गुजरने और स्कूल गेट के सामने बने अवैध बस स्टैण्ड से परेशान अभिभावकों का सब्र आखिरकार टूट गया। कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक एकजुट होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल इंचार्ज से तीखे अंदाज में बातचीत की। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि क्या वे किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे

Read More »