हाजीपुरा में ग्रामीणों की बात सुनने पहुंचे एडीएम ने बांटी सौगात

मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को जनपद में तहसील स्तर पर प्रशासन आपके द्वार सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जानसठ क्षेत्र के गांव हाजीपुरा में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने भी जनता दरबार लगाया और पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया गया। खुद एडीएम प्रशासन ग्रामीणों की बात सुनने के लिए यहां पर पहुंचे और उनको मदद की सौगात बांटी।

जानसठ क्षेत्र के अंतिम गांव हाजीपुरा जिसको एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने गोद लिया हुआ है, वो गांव हाजीपुरा में एडीएम पहुंचे और ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग जिला पूर्ति विभाग कृषि विभाग समाज कल्याण विभाग राजस्व विभाग आदि अन्य कई विभागों की चल रही योजनाओं का एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने दूसरे अधिकारियों के साथ लाभ दिलाने का काम किया गया। एडीएम प्रशासन ने ग्रामीणों को कंबल बांटे गये। एडीएम द्वारा संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए कोई भी काम अधूरा नहीं रहना चाहिए सभी योजनाएं ग्रामीणों को मिलनी चाहिए। इस दौरान तहसीलदार सतीश चंद बघेल भी मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में अनेक विकास कार्य कराये जाने के लिए आभार जताया और उनका स्वागत करते नजर आये।

इसे भी पढ़ें:  मेरठ में मजदूरी करने गये मुजफ्फरनगर के तीन युवकों की हादसे में मौत

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »