आकाश आनंद ने की उत्तर प्रदेश सरकार की तालिबान से तुलना, केस दर्ज

लखनऊ । BSP वक्ता आकाश आनंद के खिलाफ केस दर्ज। आकाश आनंद सहित, उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव, अंश कालरा, श्याम अवस्थी सहित विकास राजवंशी पर केस। सभी 5 लोगों को अचार संहिता हिंसा भड़काने का का केस दर्ज। सीतापुर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस। धारा 171C, 153B, 188, 505/2 125 में केस दर्ज।

इसे भी पढ़ें:  चंदन चौहान ने की गांव हाजीपुर को नगर पंचायत भोकरहेडी में शामिल करने की मांग

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने सीतापुर में बीजेपी पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी को तुलना तालिबान से की। और कहा की 

तीखा हमला किया है. उन्होंने यूपी बीजेपी की तुलना ये आतंकवादियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में बुलडोज़र की सरकार है, प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि बुलडोज़र की सरकार नहीं है। आकाश आनंद ने कहा कि NCRB का डाटा कहता है कि उत्तरप्रदेश में 16000 से ज्यादा कैडनैपिंग हुई हैं। ये कैसी सरकार है जो हमारी बहन-बेटियों की रक्षा नहीं कर सकती है। आकाश आनंद के इस बयान पर बीजेपी ने आकाश आनंद समेत 5 बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। 

इसे भी पढ़ें:  टाउनहाल में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने फहराया तिरंगा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »