Home » उत्तर-प्रदेश » भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट

भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 11 जून को मुजफ्फरनगर जनपद के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल शुकतीर्थ के दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस बहुप्रतीक्षित दौरे को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने बुधवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।

इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री के शुकतीर्थ आगमन और वहां प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को स्थानीय तैयारियों की जानकारी दी और आगमन के दौरान होने वाले आयोजनों की व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। डॉ. सैनी के अनुसार, मुख्यमंत्री 11 जून को सबसे पहले शुकतीर्थ स्थित समनदास महाराज आश्रम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस धार्मिक आयोजन में सीएम की उपस्थिति को लेकर श्र(ालुओं और स्थानीय लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री मोरना स्थित दि गंगा सहकारी मिल फार्म में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में प्रदेश सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और भावी कार्यक्रमों की जानकारी जनता को दी जाएगी।

जिलाध्यक्ष डॉ. सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात सिर्फ कार्यक्रमों तक सीमित नहीं रही, बल्कि जिले के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इसमें बुनियादी ढांचे का विकास, सड़क और जल निकासी की समस्याएं, कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, तथा युवा रोजगार जैसे विषय शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने इन विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वस्त किया कि जनपद के विकास के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी के दौरे को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे जोर-शोर से जुटे हुए हैं। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी उच्च स्तरीय तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम स्थलों पर भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »