Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-पेड़ से लटका मिला लापता दलित युवक का शव

MUZAFFARNAGAR-पेड़ से लटका मिला लापता दलित युवक का शव

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम खुसरोपुर के जंगल में शुक्रवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अभिषेक 22 वर्ष पुत्र स्व. तेजपाल सिंह निवासी ग्राम अमीनगर थाना तितावी के रूप में हुई है, मृतक गुरुवार से लापता था। शव की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच प्रारम्भ कर दी गई है।

तितावी थाना क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अभिषेक निवासी अमीननगर के रूप में हुई है। वह बीते दिन सुबह 5 बजे शौच के लिए घर से निकला था और इसके बाद वापस नहीं लौटा। सूचना मिलने पर चरथावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान के बाद परिजनों को भी सूचित कर मौके पर बुलाया गया। युवक का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक अभिषेक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में पिता तेजपाल, मां सुनीता और छोटी बहन साक्षी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल पर पुलिस के साथ फील्ड यूनिट भी मौजूद रही और साक्ष्य संकलन का कार्य किया गया।

इस संबंध में सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8.15 बजे ग्राम खुसरोपुर के जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को उतारकर कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच जारी है और सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस द्वारा अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वहीं युवक की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश, इस पर जांच जारी है। तितावी पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिवार पुलिस के इस दावे को मानने को तैयार नहीं है। परिजनों ने बताया कि अभिषेक मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ था, उसकी किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं था। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने आशंका जताई है कि अभिषेक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। परिवार और ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों व गांववालों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »