Home » उत्तर-प्रदेश » सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन जहीर फारूकी के घर खेली फूलो की होली

सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन जहीर फारूकी के घर खेली फूलो की होली

मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत पुरकाजी के सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट के घर जाकर फूलो की होली खेली। चेयरमैन ने सभी कर्मचारियों को उनके परिवार सहित होली के त्योहार की शुभकामनाएं दी और सभी को जलपान कराया।

इस मौके पर जोगेंद्र मास्टर ने चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी से बाल्मिकी बस्ती में नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा कराए गए तालाब के सौंदर्यकरण के बाद वहां आ रही समस्या से अवगत कराया। चेयरमैन जहीर फारूकी ने मौके पर ही संबंधित को समस्या समाधान के लिए दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सभासद शमशेर फरीदी, मेनपाल बाल्मिकी, रविंद्र बाल्मिकी, संदीप, सुरेंद्र, रजत, जोगेंद्र मास्टर, मानसिंह, धीरज सहित बाल्मिकी समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »