Home » उत्तर-प्रदेश » महाशिवरात्रि पर मोरना-भोपा क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़

महाशिवरात्रि पर मोरना-भोपा क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़

मोरना। महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। सुबह सवेरे से ही बड़ी संख्या में श्र(ालु शिव मंदिर पहुँचे। पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। शिवालयों मंे ओइम् नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

मोरना भोपा क्षेत्र मे बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया शुकतीर्थ सहित विभिन्न गांव मे स्थित शिव मंदिरों मे श्र(ालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही मोरना के भोपा मार्ग पर ककराला गांव में स्थित प्राचीन जुड़ेश्वर महादेव मंदिर, गांव फिरोजपुर के प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर, शिवधाम, अर्धनारीश्वर मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर भोपा, लक्ष्मी नारायण मंदिर, मोरना, बेहड़ा सादात, ककरौली, भोकरहेड़ी आदि में भी श्र(ालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।

ककराला स्थित जुडेश्वर महादेव मंदिर पर बुधवार की सुबह से ही महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए श्र(ालुओं की लंबी कतार लगी रही। मोरना, ककराला, फिरोजपुर, भेडाहेडी, मिल कॉलोनी आदि से बड़ी संख्या मे आई महिलाओं व पुरुषों ने भगवान शिव की प्राचीन पिंडी पर जल व दूध से अभिषेक किया व बेल पत्र, फल, फूल, दीप धूप, मिष्ठान आदि से पूजा अर्चना की। हरिद्वार व शुकतीर्थ से गंगाजल लेकर आए अनेक भक्तों ने क्षेत्र मे अनेक स्थानों पर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में अनेक श्र(ालुओं ने गंगा स्नान के बाद शिव मंदिरों पर जल चढ़ाया। क्षेत्र के मंदिरों में भारी भीड़ के चलते पुलिस बल भी तैनात रहा। यहां पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी व्यवस्था को परखने और सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर लगातार भ्रमण करते रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »