प्रकृति के सम्मान में एक पेड़ माँ के नाम समर्पित करेंः मीनाक्षी स्वरूप

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में बुधवार सुबह मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका ;कम्पनी गार्डनद्ध में वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर के सभासदगण, पालिका अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिकों की उल्लेखनीय सहभागिता रही।

पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कम्पनी गार्डन में ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के साथ अभियान का शुभारंभ करते हुए सभी से आह्वान किया कि हर व्यक्ति एक पौधा अपनी माँ के नाम पर लगाए, और उसे उसी श्रद्धा से देखेरख करते हुए सींचे जैसे हम माँ का मान-सम्मान करते हैं। मीनाक्षी स्वरूप ने सभी की सहभागिता के लिए एक प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि पेड़ केवल प्रकृति का हिस्सा नहीं, हमारे जीवन के संरक्षक हैं। अगर हम चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा, जल और जीवन मिले तो हमें आज से ही हरित शहर के संकल्प को पूर्ण करने के लिए पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी होगी।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देशभर में चल रहा एक पेड़ मां के नाम अभियान सिर्फ एक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रकृति के प्रति नई चेतना और संवेदनशीलता का परिचायक बन चुका है। इस अभियान में मां के स्नेह को प्रकृति से जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण को एक भावनात्मक आधार दिया गया है, जिससे लोग आत्मीयता से जुड़ रहे हैं। एक ही दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश की जनसंख्या से अधिक पेड़ पूरे राज्य में लगाये जा रहे हैं। यह न केवल एक रिकॉर्ड है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जन-जन की जागरूकता का प्रमाण भी है।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में बाबू हरबंस लाल गोयल को पुष्पांजलि अर्पित


मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि नगरपालिका भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर है। शासन से 9932 पौधे रोपित करने का लक्ष्य मिला है, अभी तक हम करीब 2500 पौधे रोपित कर चुके हैं। शहर में 24 स्थान चिन्हित करते हुए लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। हमारा प्रयास लक्ष्य से कहीं अधिक पौधे लगाने का है। हमने वार्डों को हरित संकल्प के साथ जोड़ने पौधारोपण कराने का काम किया है। इसमें सभी की सहभागिता और दायित्व मिले तो हम अपने शहर को एक हरित शहर बनाने में सफल हो पायेंगे। सभी नागरिक पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लें और बच्चों की भांति उनका पोषण करें। पालिका हर नागरिक को इससे जोड़ने के लिए आगामी दिनों में वार्डों तक अभियान चलायेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद मनोज वर्मा, देवेश कौशिक, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, अन्नू कुरैशी, अमित शर्मा, अमित पटपटिया, शहजाद चीकू, अनुज कुमार, हिमांशु कौशिक, अर्जुन प्रजापति, आदिल मलिक, हसीब राणा, नदीम खां, शोभित गुप्ता, प्रमोद कुमार, एनएसए डॉ. अजय प्रताप शाही, एसएफआई प्लाक्षा मैनवाल, आईटी ऑफीसर प्रियेश कुमार, वाटिका सुपरवाइजर दुष्यंत कुमार, सामाजिक कार्यकता शालू सैनी, एसबीएम लिपिक रूचि शर्मा आदि मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  बुढ़ाना में एसडीएम ने किया महिला-बाल कांवड़ियों का अभिनंदन

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »