Home » उत्तर-प्रदेश » बुजुर्ग दिव्यांग महिला को काशीराम वापस दिलाने की मांग

बुजुर्ग दिव्यांग महिला को काशीराम वापस दिलाने की मांग

मुजफ्फरनगर। कांशीराम आवास से जबरन बेदखल की गई एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला को उसका आवास वापस दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को क्रांतिसेना महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी प्रतिनिधिमंडल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट पंकज सिंह राठौर से मिली और पत्र सौंपा।

इस दौरान क्रांतिसेना प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित बुजुर्ग महिला भी मौजूद रही। सिटी मजिस्ट्रेट को बताया गया कि बुढ़ाना मोड़ स्थित काशीराम आवास कॉलोनी निवासी एक वृद्ध (राजेश पत्नी जगजीवन) व दिव्यांग महिला आंखों का ऑपरेशन करवाने के लिए अपनी बेटी के यहां गई हुई थी, उसकी अनुपस्थिति में डूडा विभाग के कर्मचारी गौरव चंदेल द्वारा किसी अन्य महिला को उसके मकान का ताला तोड़कर उस पर किसी अन्य महिला का अवैध कब्जा कर दिया गया।

आवास विकास के कुछ छुट् भैया नेता सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से लोगों के घरों पर कब्जा करने का काम कर रहें है जो कि सरासर गलत है। अनुरोध है उक्त गरीब महिला को उसका आवास कब्जा मुक्त करा कर वापस दिलाया जाए वह अवैध कब्जा करने में लगे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए इसके अतिरिक्त आवास विकास कॉलोनी में ऐसे लोगों के भी अवैध कब्जे हैं जो कि वहा रहते नहीं है जिनके अपने खुद के मकान बाहर बने हुए हैं ऐसे कब्जा धारी लोग मकान पर ताले लगाकर वहां रहना भी अपनी बेइज्जती समझते हैं और बाहर रहते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनसे फ्लैट खाली करा कर गरीब और जरूरतमंद लोगों को आवंटन किया जाए।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »