शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए देवबन्द पुलिस व आर ए एफ ने किया फ्लैग मार्च

देवबंद। एसएसपी रोहित सजवान के दिशा निर्देशों के अनुक्रम मे पूरे जनपद मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निकाले जा रहे फ्लैग मार्च मे सोमवार को देवबन्द मे खानकह पुलिस चौकी से फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था कायम रखने ,अपराधी व शरारती तत्वों को सख्त संदेश देने का काम पुलिस के द्वारा दिया गया ।जिससे अवैध धंधे अपराधी व शरारती तत्वों मे भय फ़ैले और जनता मे पुलिस के प्रति विश्वास बड़े । ये फ्लैग खानकह चौकी से शुरू होकर दारुल उलूम एरिया से होता हुआ मेन बाजार , सरसटा बाजार , एमबीडी चौक रेलवे रोड होते पूरे नगर मे निकाला गया!

इसे भी पढ़ें:  MEERAPUR-मतदान के दिन सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर

 फ्लैग मार्च मे सीओ रविकांत पाराशर, थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर, आर ए एफ के कमाडेंट,खानकह चौकी इंचार्ज राकेश पँवार, मंगलौर चौकी इंचार्ज संजय यादव, कमलेश यादव, कपिल राणा, संदीप भाटी, अरुण कुमार, पवन सिरोही, सहित पुलिस व आर ए एफ के जवान शामिल रहे।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »