Home » उत्तर-प्रदेश » पहले न मौजे थे, न किताबें, अब स्मार्ट हो रहे सरकारी स्कूलः सोमेन्द्र तोमर

पहले न मौजे थे, न किताबें, अब स्मार्ट हो रहे सरकारी स्कूलः सोमेन्द्र तोमर

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में 3300 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद की भी योजनाएं शामिल रहीं। इस अवसर पर मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने शिरकत की और शिक्षकों को टैबलेट वितरित कर सम्मानित किया।


सोमवार को लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के यप में सहभागिता करते हुए विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यहां पर उनके द्वारा शिक्षकों को टैबलेट भी वितरित किये।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ से दिए गए संबोधन को बड़ी स्क्रीन पर लाइव सुना गया। इस मौके पर मंत्री सोकेन्द्र तोमर ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 3300 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले स्कूलों की हालत बेहद खराब थीकृन भवन थे, न ड्रेस, न मोजे-जूते और न ही किताबें। लेकिन वर्तमान सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की स्थिति में सर्वांगीण सुधार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम प्रदेश के बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास है। कार्यक्रम में पहुंचने पर डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा ने मुख्य अतिथि मंत्री सोमेन्द्र तोमर को बुके देकर सम्मानित किया। यहां मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, एमएलसी वंदना वर्मा, मीरापुर विधायक मिथलेश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, अभिषेक चौधरी, अचिंत मित्तल, ललित कुमार के अलावा सीडीओ कमल किशोर कंडारकर, एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह, बीएसए संदीप कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »