Home » Uttar Pradesh » 9 सितम्बर को कप्तान कार्यालय घेरेंगे किसानः योगेश

9 सितम्बर को कप्तान कार्यालय घेरेंगे किसानः योगेश

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन देने के मामले में भाकियू अटल के लोगों की शिकायत पर भाकियू टिकैत के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ नई मंडी थाने में मुकदमा दर्ज किये जाने को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि यदि 8 सितम्बर तक मुकदमा खारिज नहीं किया गया तो 9 सितम्बर से कप्तान कार्यालय परिसर में जनपद के किसान अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू कर देंगे।

मंगलवार को महावीर चौक स्थित भाकियू जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि जिले के अफसर किसानों का उत्पीड़न करने पर उतर आये हैं। किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और किसान नेताओं के खिलाफ कलेक्ट्रेट जैसे स्थान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले फर्जी संगठनों के नेताओं की झूठी शिकायत पर मुकदमे दर्ज कर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राकेश टिकैत को डीएम कार्यालय पर भाकियू अटल नामक फर्जी संगठन के नेताओं विजय प्रताप और अमित चौधरी द्वारा आतंकवादी और खालिस्तानी बताकर किसानों का अपमान किया गया। कहा कि इन लोगों ने ज्ञापन में ही कहा कि राकेश टिकैत की बयानबाजी का संज्ञान भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत लेकर कार्यवाही करें। इसी को लेकर यूनियन के कुछ लोग अमित चौधरी से मिलने के लिए गये थे। सीसीटीवी फुटेज भी साक्ष्य है कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की, लेकिन इसके बाद भी फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन के अफसर ऐसे संगठनों के नेताओं के साथ मिलकर किसानों को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। ये बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक थानों में खुला भ्रष्टाचार चल रहा है। ऐसे में इन थानों की कारगुजारियों की पोल हम कप्तान के सामने ही खोलेंगे। कप्तान ऑफिस से ही थानों के भ्रष्टाचार का पूरा हिसाब होगा। उन्होंने जनपद के सभी किसानों से नौ सितम्बर को कप्तान कार्यालय का घेराव करने के लिए मुख्यालय आने का आह्नान किया। बैठक की अध्यक्षता बाबा बलजोर सिंह पुरबालियान ने की तथा संचालन एनसीआर उपाध्यक्ष सतेन्द्र पुण्डीर ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से यूनिन के राष्ट्रीय सलाहकार व प्रदेश महासचिव चेयरमैन जहीर फारूकी, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान, मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, तहसील अध्यक्ष जानसठ सरदार अमीर सिंह, प्रताप सिंह सदर, संजीव पंवार बुढ़ाना, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष मोनू प्रधान, बिट्टू प्रधान मोरना, सतेन्द्र चौहान खतौली, सोनू कुमार शाहपुर, बिजेन्द्र सहरावत बुढ़ाना, नगराध्यक्ष राव गुलबहार, बलराम सिंह, प्रमोद कुमार, रणधौल सिंह राठी, गुबाल सिंह, अशोक घटायन, अनुपम शांडिल्य, अमित अग्रवाल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »