MUZAFFARNAGAR-कल्लू भाई की दुकान पर जीएसटी का छापा

मुजफ्फरनगर। जनपद में अपने थोक और फुटकर कॉस्मेटिक कारोबार के कारण पहचान बनाने वाले गोयल परिवार के प्रतिष्ठान पर सोमवार की सुबह जीएसटी विभाग की टीम ने पहुंचकर छापा मार कार्यवाही की। इससे मार्किट में हड़कम्प मच गया और कई दुकानदार दुकान बंद कर निकल गये। वहीं टीम के अधिकारियों ने प्रतिष्ठान पर पहुंचने के बाद पूरा कब्जा जमा लिया और आवाजाही को बंद करा दिया गया। बताया गया कि प्रतिष्ठान पर लाखों रुपये की गड़बड़ी पकड़ में आई है, जांच दोपहर बाद तक भी जारी थी।

शहर के चर्च मार्किट में कल्लू भाई की दुकान पर सोमवार को जीएसटी का छापा लगने से हड़कम्प मचा नजर आया। कल्लू भाई के नाम से मशहूर गोयल परिवार के लोग कॉस्मेटिक का थोक और फुटकर कारोबार करते हैं। इनका प्रतिष्ठान कल्लू भाई की दुकान के नाम से ही मशहूर बताया गया है। यहां पर गोयल जनरल स्टोर और आरती ट्रेडिंग कम्पनी भी चलाई जाती है। यहां पर स्टेट जीएसटी टीम के अधिकारियों ने दुकान व शोरूम पर बिलों व स्टॉक की जांच शुरू की। इस दौरान प्रतिष्ठान पर बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।

स्टेट जीएसटी की एसआईबी यूनिट के जाइंट कमिश्नर सि(ेश दीक्षित के नेतृत्व में कल्लू भाई की दुकान पर यह छापेमारी हुई। टीम का नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर कर रहे हैं। टीम को देख कुछ स्टाफ बाहर निकल गया, जिन्होंने ग्राहकों को छापे की सूचना देकर प्रतिष्ठान पर जाने से रोका दिया था। जाइंट कमिश्नर श्री दीक्षित ने बताया कि बताया कि सोमवार की सुबह चर्च मार्किट स्थिता कॉस्मेटिक कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया है। अभी जांच चल रही है, टीम ने प्रतिष्ठान पर बिना बिल के ही माल की खरीद और फरोख्त का मामला पकड़ा है। लाखों रुपये की गड़बड़ी मिली है। टीम ने दस्तावेज जब्त किये हैं, पूछताछ और जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सही जानकारी मिल पायेगी। 

इसे भी पढ़ें:  सड़क हादसे में एक युवक की मौत, भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »