Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-कल्लू भाई की दुकान पर जीएसटी का छापा

MUZAFFARNAGAR-कल्लू भाई की दुकान पर जीएसटी का छापा

मुजफ्फरनगर। जनपद में अपने थोक और फुटकर कॉस्मेटिक कारोबार के कारण पहचान बनाने वाले गोयल परिवार के प्रतिष्ठान पर सोमवार की सुबह जीएसटी विभाग की टीम ने पहुंचकर छापा मार कार्यवाही की। इससे मार्किट में हड़कम्प मच गया और कई दुकानदार दुकान बंद कर निकल गये। वहीं टीम के अधिकारियों ने प्रतिष्ठान पर पहुंचने के बाद पूरा कब्जा जमा लिया और आवाजाही को बंद करा दिया गया। बताया गया कि प्रतिष्ठान पर लाखों रुपये की गड़बड़ी पकड़ में आई है, जांच दोपहर बाद तक भी जारी थी।

शहर के चर्च मार्किट में कल्लू भाई की दुकान पर सोमवार को जीएसटी का छापा लगने से हड़कम्प मचा नजर आया। कल्लू भाई के नाम से मशहूर गोयल परिवार के लोग कॉस्मेटिक का थोक और फुटकर कारोबार करते हैं। इनका प्रतिष्ठान कल्लू भाई की दुकान के नाम से ही मशहूर बताया गया है। यहां पर गोयल जनरल स्टोर और आरती ट्रेडिंग कम्पनी भी चलाई जाती है। यहां पर स्टेट जीएसटी टीम के अधिकारियों ने दुकान व शोरूम पर बिलों व स्टॉक की जांच शुरू की। इस दौरान प्रतिष्ठान पर बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।

स्टेट जीएसटी की एसआईबी यूनिट के जाइंट कमिश्नर सि(ेश दीक्षित के नेतृत्व में कल्लू भाई की दुकान पर यह छापेमारी हुई। टीम का नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर कर रहे हैं। टीम को देख कुछ स्टाफ बाहर निकल गया, जिन्होंने ग्राहकों को छापे की सूचना देकर प्रतिष्ठान पर जाने से रोका दिया था। जाइंट कमिश्नर श्री दीक्षित ने बताया कि बताया कि सोमवार की सुबह चर्च मार्किट स्थिता कॉस्मेटिक कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया है। अभी जांच चल रही है, टीम ने प्रतिष्ठान पर बिना बिल के ही माल की खरीद और फरोख्त का मामला पकड़ा है। लाखों रुपये की गड़बड़ी मिली है। टीम ने दस्तावेज जब्त किये हैं, पूछताछ और जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सही जानकारी मिल पायेगी। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »