Home » उत्तर-प्रदेश » सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जोशीला वीडियो, हवालात में आते ही अक्ल हुई दुरूस्त

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जोशीला वीडियो, हवालात में आते ही अक्ल हुई दुरूस्त

मुजफ्फरनगर। त्यौहारों के अवसर पर पुलिस और प्रशासन थानों और तहसीलों में मीटिंग करते हुए लगातार लोगों को आपसी सद्भाव न बिगाड़ने के लिए हिदायत देते हुए त्यौहार प्रेम भाव और सद्भाव के बीच मनाने के लिए प्रेरित कर रहा है, लेकिन कुछ लोग सामाजिक माहौल को खराब करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। ऐसे ही एक मामले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो को पोस्ट करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की तो अपनी हरकतों पर शर्मिन्दा होते हुए युवक ने हवालात से ही माफी मांगते हुए आइन्दा ऐसा न करने की कसम खाई।

बुढ़ाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने बताया कि 14 जून को थाना क्षेत्र बुढ़ाना में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की गयी थी। उच्चाधिकारियों द्वारा इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया तथा आरोपी युवक की गिरफ्तारी हेतु थाना बुढ़ाना पर टीम गठित की गई थी। बुढ़ाना पुलिस द्वारा प्रकरण के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 05 घण्टे के अन्दर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम हारान पुत्र मीना निवासी ग्राम बड़कता थाना बुढाना है।

आरोपी हारान ने थाने के हवालात से ही लोगों को आपसी सद्भाव का संदेश देने का काम भी किया। हारान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसको उसके ही कुछ दोस्तों ने भड़काऊ वीडियो बनाने के लिए उकसाया था और इस वीडियो को बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। उसने अपने कृत्य के लिए माफी मांगते हुए खेद भी जताया। पुलिस की ओर से जनता से अपील की गई है कि जनपद में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखें, एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। कहा गया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क निगरानी की जा रही है, इसलिए सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें। जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »