Home » उत्तर-प्रदेश » भाजपा नेता नीतिश मलिक के होटल पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

भाजपा नेता नीतिश मलिक के होटल पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

मुजफ्फरनगर। भाजपा के युवा नेता नीतिश मलिक के दून हाईवे पर स्थित होटल पर कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर हथियारों के बल पर दहशत का नंगा नाच किया। उन्होंने होटल में घुसने के बाद गाली गलौच करते हुए जमकर फायरिंग की और होटल मालिक के सिर में गोली मारकर हत्या करने की धमकी देते हुए बेखौफ अंदाज में हथियार लहराते हुए फरार हो गये। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फुटेज को कब्जे में लेने के साथ ही बदमाशों की पहचान के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेंड़ा बाईपास दिल्ली देहनादून हाइवे पर भाजपा के युवा नेता नितीश मलिक का संगम होटल है। यहां पर हथियारबंद बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी और होटल में मौजूद लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया। यह वारदात उस समय हुई जब संगम होटल पर कुछ लोग खाना खा रहे थे। अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए कुछ बदमाश वहां पहुंचे। इन बदमाशों ने अपने मुंह पर रुमाल बांध रखा था, जिससे उनकी पहचान छिपी रहे। इसके बाद उन्होंने हथियार निकालकर होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान बदमाशों ने धमकी भी दी कि अगली गोली होटल मालिक नितीश मलिक के माथे में मारी जाएगी। फायरिंग के समय होटल में कई लोग मौजूद थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं।

अचानक हुई गोलीबारी से वहां अफरा-तफरी मच गई। खाना खा रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भागते नजर आए। इस घटना ने न केवल होटल के ग्राहकों, बल्कि आसपास के इलाके में भी डर का माहौल पैदा कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें दो बदमाश फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन रूमाल बंधा होने के कारण उनके चेहरे साफ नहीं दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने यह फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। होटल मालिक नितीश मलिक व उनके पिता के साथ ही घटना के समय वहां पर मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की। सीओ मण्डी रूपाली राव का कहना है कि भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास बदमाशों ने किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे और फायरिंग के बाद उसी गाड़ी से धमकी देते हुए फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पीआरडी स्वयं सेवक ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »