मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली में अपने अवैध सम्बंधों के लिए प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही सगे दो मासूम बच्चों को जहर देकर हत्या करने वाली मुस्कान के प्रेमी जुनैद को भी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

भोपा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 19 जून को गांव रुड़कली तालाब अली निवासी मौ. वसीम के घर उसके दो बच्चे अरहान और इनाया मृत मिले थे। वसीम दो दिन पूर्व ही काम करने के लिए चंडीगढ़ गया था। घर में बच्चों के पास उसकी पत्नी मुस्कान अकेली थी। बच्चों को पीएम कराया गया तो जहर से मौत का कारण सामने आने पर मुस्कान को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया था कि उसकी बुआ के लड़के जुनैद निवासी खेड़ी फिरोजाबाद के साथ प्रेम सम्बंध थे। जुनैद के साथ भागकर उसने निकाह करने का प्लान बनाया था, लेकिन जुनैद ने दोनों बच्चों को रखने से इंकार कर दिया था। इसके चलते उसने जुनैद के साथ मिलकर दोनों बच्चों को जहर देकर मार डाला। जुनैद फरार चल रहा था। एसएसपी संजय वर्मा ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। भोपा पुलिस ने शनिवार को जुनैद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।





