Home » उत्तर-प्रदेश » राजेश हत्याकांड के खुलासे की मांगों को लेकर भीम आर्मी व आसपा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

राजेश हत्याकांड के खुलासे की मांगों को लेकर भीम आर्मी व आसपा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

देवबंद।  ग्रामिण क्षेत्र मे गत दिनों पूर्व हुई राजेश हत्या कांड का खुलासा व अन्य मांगों को लेकर भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी ने उपज़िलाधिकारी के न होने पर देवबंद तहसीलदार को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है

ज्ञापन में मांग की गई है नगर के ग्राम जडौदा जट में गत दिनों पूर्व हुई राजेश हत्या कांड का खुलासा जल्द किया जाए और पीड़ित परिवार को ऊचित मुआवज़ा दिया जाए ज्ञापन में बताया गया है ग्राम बसेड़ा (नागल) में हरिजन बस्ती है उक्त बस्ती को गांव के कुछ दबंग लोगों ने कब्ज़ा किया हुआ है उसे मुक्त कराया जाए एवं देवबंद में लगने वाले बुद्ध बाजार को भी जल्द से जल्द लगवाया जाए ग्राम दबडौली (नागल) में भी हमारे समाज के एक व्यक्ति की ज़मीन दबंगों द्वारा कब्जाई जा रही है उस ज़मीन को भी कब्ज़ा मुक्त कराई जाए

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »