MUZAFFARNAGAR-अब नालियों में नहीं बहेगा मंदिरों का गंगाजल

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा आस्था के आदर के लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। इसके अन्तर्गत अब मंदिरों में भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए चढ़ाये जाने वाले गंगा जल के साथ ही पूजन सामग्री का अनादर नहीं होगा। शिव लिंग पर चढ़ाया गया गंगा जल अब नालियों में नहीं बहेगा। अपनी इसी विशेष कार्ययोजना को लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और पूरा प्लान साझा किया। सीएम योगी ने उनके इस प्लान की सराहना की और विस्तृत कार्ययोजना देने के लिए भी कहा है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी उनके साथ रहे।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा सोमवार को लखनऊ में पांच कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शिष्टाचार भेंट की। मीनाक्षी स्वरूप भेंट के दौरान पालिका चेयरपर्सन के पद पर दो साल का कार्यकाल पूर्ण करने की जानकारी मुख्यमंत्री को देने के साथ ही इस अवधि में शहरी विकास के लिए किये गये महत्वपूर्ण कार्यों के साथ ही आगामी कुछ बड़ी विकास योजना और निर्माण कार्यों को साझा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने आस्था और धार्मिक भावनाओं को लेकर नगरपालिका की ओर से किये गये एक अभिनव प्रयोग के बारे में भी सीएम योगी को अवगत कराते हुए पूरी कार्ययोजना सामने रखी। इसमें पालिका द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना के दौरान भगवान शिव के अभिषेक के लिए अर्पित किये जाने वाले गंगाजल का अनादर रोकने के लिए किये गये कार्य शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:  रोटरी एवं इनरव्हील चैम्बर ने सरस्वती शिशु मंदिर केशवपुरी में कराया दो कक्षों का निर्माण


चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई इस विशेष भेंट के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश में सुशासन और विकास का पर्याय बन चुके हैं। शहरी विकास की कुछ महत्वपूर्ण कार्ययोजना को लेकर हमने उनसे सरकार आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इसमें सीएम योगी से विभिन्न समसामयिक विषयों पर सारगर्भित चर्चा करते हुए उनका विशेष मार्गदर्शन प्राप्त किया। चर्चा के दौरान हमने पालिका के स्तर से धार्मिक भावनाओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ उठाये गये कदम और विशेष कार्ययोजना को भी प्रस्तुत किया। इसमें शहरी क्षेत्र के मंदिरों में भगवान शिव के अभिषेक के दौरान पूजा अर्चना के लिए शिवलिंग पर अर्पित किये जाने वाले गंगाजल और इसके साथ अन्य पूजन सामग्री का प्रवाह नाली में जाने से रोकने का प्लान शामिल है।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में लगा आई कैम्प, 160 लोगों को मिला उपचार

सभासद मनोज वर्मा के प्रस्ताव पर शुरू हुआ अभिनव प्रयोग

उन्होंने बताया कि पूर्व में वार्ड 49 के भाजपा सभासद मनोज वर्मा ने यह प्रस्ताव उनके सम्मुख रखते हुए मंदिरों में अर्पित किये जाने वाले गंगाजल का भगवान शिव और शिवलिंग से सीधे नाली में होने वाले प्रवाह को रोककर आस्था का सम्मान करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया था। हमने निर्माण विभाग के साथ मिलकर इस पर काम किया और वार्ड 49 के शिव मंदिर, नामदेव मन्दिर, तुलसा देवी मंदिर पंचमुखी सहित करीब सात मंदिरों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू कराया गया।

इसमें मंदिर में एक गहरा बोरिंग करते हुए मंदिर की पीठ से उसको जोड़ा गया, जिससे शिव लिंग पर अर्पित गंगाजल अब नाली में न जाकर बोरिंग के सहारे सीधे धरती के भू गर्भ में समा रहा है। यह प्रयोग बेहद सफल रहा और धार्मिक भावनाओं का भी संरक्षण करने में सफल रहा है, अब इसको अन्य मंदिरों के साथ ही शिव चौक स्थित शिव मूर्ति पर भी लागू करने की तैयारी है। यहां पर प्रतिदिन अभिषेक होने के साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी भारी मात्रा में गंगाजल अर्पित किया जाता है, जो अभी तक मंदिर की पीठ से सीधे नाली में समाहित हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:  कृष्ण गोपाल मित्तल ने कावड़ शिविर में सेवा करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने की सराहना, चेयरपर्सन मीनाक्षी से मांगी विस्तृत कार्ययोजना

इसके साथ ही शहर में मल्टीपरपच बिल्डिंग, मल्टी लेबल पार्किग, शहर की चारों दिशाओं में भव्य प्रवेश द्वार, सफाई के लिए विशेष व्यवस्था सहित कुछ अन्य प्रमुख कार्यों के बारे में भी सीएम योगी को अवगत कराया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगाजल कार्ययोजना की सराहना करते हुए विस्तृत प्लान विभागीय स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए कहा है, ताकि इसको पूरे प्रदेश के निकायों में लागू करने के लिए एक पहल की जा सके।


इसके साथ ही चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप ने अयोध्या धाम की भव्यता को प्रदर्शित करता श्री रामलला मंदिर का एक प्रतीक चिन्ह सीएम योगी को भेंट किया। साथ ही उन्होंने लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार से उनके सरकारी आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »