MUZAFFARNAGAR-शुरू हुआ पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार से पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान शुरू किया गया है, जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल एवं संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल डॉ. कुमुद द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय मखियाली में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने जनपद के 0 से 5 वर्ष आयु के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पोलियो से बचने के लिए अपने बच्चों को पल्स पोलियों बूथ पर लेकर आए और उन्हें यह खुराक अवश्य पिलवाएं।

इसे भी पढ़ें:  GROUND BREAKING CEREMONY-जिले में खुलेंगे औद्योगिक विकास के द्वार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत 5 लाख 30 हजार 421 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि जनपद में रविवार 8 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बूथ पर दवाई पिलाई जा रही है, 9 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी तथा जो बच्चे छूट जाएंगे उनके लिए 16 दिसंबर को पुनः टीमें घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनु चौधरी, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा, डब्ल्यूएचओ एसआरटीएल डॉ. अजय पंवार, यूनिसेफ डीएमसी सुश्री तरन्नुम, वीसीसीएम इमरान, स्टेनो जिला पंचायत अध्यक्ष अक्षय शर्मा, ओंकार शर्मा, रामकुमार एवं रविंद्र आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »