MUZAFFARNAGAR-पुलवामा के शहीद प्रशांत को पुण्यतिथि पर किया गया याद

मुजफ्फरनगर। कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर करने के बाद शहीद हुए सैनिक प्रशांत शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर हवन यज्ञ किया गया। इस दौरान मंत्रियों और भाजपा नेताओं के साथ ही अन्य लोगों ने परिजनों के साथ शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उसकी शहादत को नमन किया।

बता दें कि मूल रूप से जनपद बागपत के गांव बिजरौल निवासी सेना से रिटायर्ड सूबेदार शीशपाल शर्मा करीब 15 साल से मुजफ्फरनगर शहर के बुढ़ाना मोड़ पर रह रहे हैं। उनका बड़ा बेटा प्रशांत शर्मा वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुआ था। साल 2020 में फरवरी माह में प्रशांत शर्मा की ड्यूटी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लगी थी। 29 अगस्त 2020 में पुलवामा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रशांत शर्मा शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ के दौरान प्रशांत ने अपनी सैन्य टीम के साथ मिलकर तीन आतंकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में प्रशांत को तीन गोलियां लगीं थी और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।

प्रशांत शर्मा की शहादत के बाद प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलने पर जिला प्रशासन के द्वारा शामली रोड पर काली नदी पुल के पास उनका स्मारक बनवाया गया, जहां परिजनों के द्वारा शहीद प्रशांत की आदम प्रतिमा स्थापित की गई। वहीं सेना द्वारा इस शौर्य के कारण शहीद प्रशांत शर्मा को सेना मेडल देकर सम्मानित किया गया। गुरूवार की सुबह यहां शहीद की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर परिजनों के द्वारा हवन यज्ञ किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने शहीद प्रशांत के स्मारक पर पहुंच कर हवन में भाग लेकर आहुति दी तो वहीं प्रतिमा पर मार्ल्यापण करते हुए शहीद को नमन किया। इस दौरान नगरपालिका के सभासद प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, विकल्प जैन, योगेश मित्तल के साथ ही परिवारजन और अन्य लोग उपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़ें:  गेहूं खरीद में मुजफ्फरनगर पिछड़ा, शामली-सहारनपुर आगे

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »