Home » Uttar Pradesh » ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’: लखनऊ में अखिलेश यादव के लिए चर्चा में आया पोस्टर

‘सत्ताईस का सत्ताधीश’: लखनऊ में अखिलेश यादव के लिए चर्चा में आया पोस्टर

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर ऐसे पोस्टर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। पहले भी अखिलेश यादव को देश का भविष्य का प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी डिंपल यादव को यूपी की संभावित मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले पोस्टर देखे गए हैं। लेकिन हालिया पोस्टर में अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है, “सत्ताईस में सत्ताधीश”, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पोस्टर में संस्कृत में अखिलेश यादव के लिए शुभकामनाएं भी लिखी गई हैं। इसमें कहा गया है, “त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम् इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि” जिसका अर्थ है कि आप 100 वर्ष जीवित रहें और आपका जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा रहे। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर अखिलेश यादव के असली जन्मदिन (23 अक्टूबर) के अवसर पर लगाया गया है।

सपा कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर में अखिलेश यादव को ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ बताया गया है, जिस पर भाजपा ने चुटकी ली है। पार्टी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा के सपने शेख चिल्ली जैसे हैं। 2017, 2019, 2022 और 2024 में यह सपना पहले ही टूट चुका है। उन्होंने कहा कि जाति और मजहब के समीकरणों से सपने साकार नहीं होते। 2027 तो दूर, सपा का सपना आगामी उपचुनाव में ही टूट जाएगा

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »