MUZAFFARNAGAR-ब्रेक फेल होने पर पलटी स्कूली वैन, 10 बच्चे घायल

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना तहसील के गांव फुगाना के स्टार इंटरनेशनल स्कूल की वैन गांव खरड़ मार्ग पर अचानक ही ब्रेक फेल होने के कारण एक कार से टकराकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार 18 बच्चों में से 10 बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और वैन को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली घायलों को बुढ़ाना व गंभीर घायल बच्चों को शामली के निजी अस्पताल में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि वैन चालक प्रतिदिन मोहम्मदपुर राय सिंह व खरड़ सहित अन्य गांवों के 18 बच्चों को लेकर स्कूल से लाने ले जाने का काम करता है। इस हादसे के बाद परिजनों में भी हड़कंप मच गया।

थाना फुगाना क्षेत्र के खरड़ मोड पर स्टार इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल की स्कूली वैन ब्रेक फेल होने से पलट गई। हादसे में बस सवार दस बच्चों को चोट आई है। वैन व चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि खेड़ा मस्तान निवासी कपिल फुगाना के स्टार इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल की वैन का चलाता है। वह शुक्रवार सुबह गढ़ी, खरड़ और मोहम्मदपुर राय सिंह निवासी 18 बच्चों को वैन में लेकर स्कूल जा रहा था। खरड़ मोड पर अचानक वैन के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने ब्रेक लगाने के प्रयास किये तो इसी बीच ब्रेक जाम हो गए, तब वैन सामने से आ रही एक कार से टकरा कर सड़क के बीच ही पलट गई।

हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार मच गई। लोगों ने दौड़कर बच्चों को वैन से बाहर निकाला। इस हादसे में दस बच्चों को चोट आई। सीओ फुगाना एसपी उपाध्याय थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को भी हादसे की सूचना दी गई। हादसे में सुरक्षित बचे आठ बच्चों को उनके परिजन ले गए। अन्य बच्चों को शामली और बुढ़ाना उपचार के लिए ले जाया गया है। सीओ ने बताया कि चालक को वैन सहित हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने की तैयारी है। गनीमत रही कि सामने से कोई भारी वाहन नहीं आ रहा था, वरना हादसा गंभीर हो सकता था। 

इसे भी पढ़ें:  पानीपत खटीमा हाईवे पर पर हादसे में दो दोस्तों की मौत

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »