मंसूरपुर में मंदिर के पास मीट की दुकान को लेकर शिवसेना में रोष

मुजफ्फरनगर। शिवसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम वित्त से मुलाकात कर मंसूरपुर में मंदिर के पास मौजूद मीट की दुकान को हटवाने की मांग की है।

शिवसेना नेताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया पहले भी उक्त दुकान को प्रशासनिक अधिकारीयो द्वारा बंद कर दिया गया था लेकिन दुकान मालिक ने स्थानीय पुलिस की मदद से दुकान को पुनः खोल लिया, उक्त मीट की दुकान के होने से मंदिर में आने जाने वाले श्र(ालुओं की भावनाएं आहत होती है क्योंकि उक्त मीट की दुकान मंदिर के बिल्कुल करीब होने के कारण मांस के लोथड़े यहां वहां बिखरे होते हैं जिस मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है।

इसे भी पढ़ें:  सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जोशीला वीडियो, हवालात में आते ही अक्ल हुई दुरूस्त

उन्होंने कहा कि उक्त दुकान को बंद कर कर स्थानीय हिंदुओं की भावनाओं का आदर किया जाए। उन्हें चेतावनी दी यदि उक्त मीट की दुकान को बंद नहीं कराया गया, तो शिवसैनिक वहीं जाकर उसको जबरन बंद करा देंगे। प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, उज्ज्वल पंडित, युवा जिला प्रमुख हेमंत शर्मा, हर्ष कुमार कश्यप, अभिषेक शर्मा, हरजीत कौर, विकास कश्यप आदि शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें:  मेरठ रोड पर 18 बीघा भूमि पर चला एमडीए का बुल्डोजर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »