सर शादीलाल डिस्टलरी के दो दिवसीय कांवड़ शिविर का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। सर शादी लाल डिस्टलरी एण्ड कैमिकल वर्क्स (ए यूनिट ऑफ एसवीपी इण्डस्ट्रीज लि.) मन्सूरपुर के सिटी ऑफिस रूडकी रोड पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्तांे की सेवा के लिए हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सोमवार को दो दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया एसएमई बांच जानसठ रोड मुजफ्फरनगर के एजीएम कुणाल कुन्दन ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर गुलशन रावत, पुनीत कुमार एवं अंकित चौधरी भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों और अतिथियों ने मिलकर कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों को फलाहार और शीतल पेय पदार्थ वितरित किया। शिविर का समापन मंगलवार को किया जायेगा।

कांवड़ सेवा शिविर को सफल बनाने में कम्पनी के डायरेक्टर हरशरण गुप्ता, एमके काम्बोज, जीएम एडमिन सुनील जैन, मैनेजर अकाउंट पुष्पित बंसल, मैनेजर कॉमर्शियल तपन सिंह, मैनेजर स्टोर संजय स्टोर, असिस्टेंट मैनेजर अशोक यादव, लॉ ऑफीसर हरीश चन्द्र यादव, प्रदीप यादव कॉमर्शियल एक्जीक्यूटिव तथा सूरज आदि उपस्थित रहे। कांवड सेवा शिविर में देवेन्द्र गौतम, गजेन्द्र तथा नसीम अख्तर आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें:  PALIKA-स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में शहरी सफाई पर किया मंथन

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »