मुजफ्फरनगर- जानसठ रोड निवासी अखिल गुप्ता 2015 में गंगा प्लाजा स्थित दुकान से स्कूटर पर सवार होकर घर लौट रहे थे। महालक्ष्मी एनक्लेव के पास हमलावरों ने गोली मारकर अखिल की हत्या कर दी थी। आसाराम बापू के रसोइया अखिल गुप्ता की हत्या की साजिश रचने का आरोपी तामराज उर्फ ताम्रध्वज उर्फ महावीर को गुजरात पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस को पिछले 10 साल से उसकी तलाश थी। दस साल पहले अखिल गुप्ता की हत्या की साजिश तामराज ने रची थी। शहर के जानसठ रोड के गीता एंक्लेव निवासी अखिल गुप्ता दूध का व्यवसाय करते थे। 11 जनवरी 2015 को गंगा प्लाजा स्थित दुकान से स्कूटर पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। महालक्ष्मी एनक्लेव के पास दो बाइक पर आए हमलावरों ने अखिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एमपीएल सीज़न-2 का ट्रायलः चार जिलों के 284 क्रिकेटरों ने साबित किया हुनर
चार घंटे चले ट्रायल में बल्लेबाजी से फील्डिंग तक हर कौशल की हुई बारीकी से जांच, 12 टीमों के लिए होगा चयन





