Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-एक यूनीपोल को लेकर दो हिंदू संगठनों में तगड़ी तकरार

MUZAFFARNAGAR-एक यूनीपोल को लेकर दो हिंदू संगठनों में तगड़ी तकरार

मुजफ्फरनगर। इस बार कांवड़ मार्ग पर पहली बार शिवभक्तों का रैला उमड़ने से पूर्व ही किसी भी प्रकार की बाधा को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। डीजे और बड़ी झांकी वाली कांवड़ों को स्मूथ वे उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका परिषद् के द्वारा दो यूनीपोल को हटवाया जा चुका है, अब शहर के बीच कांवड़ मार्ग पर लगे एक यूनीपोल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस यूनीपोल को लेकर दो हिन्दूवादी संगठन अपने अपने प्रचार के लिए आमने सामने आ गये हैं। मामला अफसरों तक पहुंचा और अधिकारियों ने जांच शुरू करा दी है।

10 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है, हालांकि शिव भक्त कांवड़ियों का उत्तराखंड से गंगा जल लेकर कांवड़ा यात्रा पर शहर में आगमन करीब एक माह से हो रहा है और पिछले दो तीन दिनों से इसमें भीड़ लगातार बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस ने अपनी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारम्भ कर दिया है। अब शहर में कांवड़ मार्ग पर लगा एक यूनीपोल जिला प्रशासन और पुलिस के साथ ही नगरपालिका के लिए सिरदर्द बन गया है। शहर में आनंद भवन के सामने डिवाईडर पर लगे इस यूनीपोल पर दो हिंदूवादी संगठनों ने अपना एकाधिकार स्थापित करने का प्रयास किया है, इसको लेकर दोनों संगठन के नेता आमने सामने आ गये हैं, जिससे संगठनात्मक विवाद पैदा हो जाने से अफसर परेशान हो गये हैं।

दरअसल आनंद भवन स्थित शिव मंदिर में करीब तीन दशक से शिवसेना नेता ललित मोहन शर्मा द्वारा शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। उनका यह शिविर जिले में सबसे लंबा चलने वाला शिविर है, जो सावन माह के प्रथम दिन से शिवरात्रि तक चलता है। इसी आनंद भवन के सामने स्थित यूनीपोल पर ललित मोहन शर्मा द्वारा शिविर के प्रचार के लिए फ्लैक्स लगवाया जाता है। आनंद भवन के पास ही स्वरूप प्लाजा में अखिल भारत हिंदू शक्ति संगठन के द्वारा भी शिविर आयोजित किया जाता है। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा ने भी इसी यूनीपोल पर शिविर प्रचार के लिए फ्लैक्स लगवाने का दावा किया है, जिससे दोनों संगठन आमने सामने आ गये हैं। यूनीपोल की एडवरटाइजिंग कंपनी भी दोनों की लड़ाई में परेशान है। मामला नगरपालिका तक जा पहंुचा तो ईओ ने इस यूनीपोल को हटवाने के लिए कह दिया।

इसे भी पढ़ें:  धर्म और नीति का संदेश देने वाले श्रीकृष्ण हमारे आदर्शरू कपिल देव अग्रवाल

सोमवार को इस प्रकरण में शिवसेना शिंदे गुट के पदाधिकारी शरद कपूर, उज्जवल पंडित, आनंद गोयल आदि टाउनहाल पहुंचकर ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह से मिले और बताया कि उनका संगठन करीब तीन दशक से यहां शिविर लगा रहा है और इसी शिविर का प्रचार करने के लिए आनंद भवन के सामने वाले यूनीपोल पर फ्लैक्स उनके संगठन का ही लगता आ रहा है। ऐसे में दूसरे संगठन के लोग बिना वजह विवाद पैदा करना चाह रहे हैं। उन्होंने इसके लिए जांच की मांग भी की। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि प्रकरण में विभागीय रिपोर्ट मांगी गयी है, जिसमें बताया गया कि यूनीपोल का रजिस्ट्रेशन कराने वाली कंपनी सि( एडवरटाइजिंग के मालिक आशीष कुमार से भी पूछताछ की गई है तो पता चला कि दो हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों के बीच एक यूनीपोल पर प्रचार फ्लैक्स लगाने को लेकर वर्चस्व स्थापित करने के उद्देश्य से ही यह विवाद बना हुआ है। कहना है कि यहां पर कांवड़ यात्रा के दौरान बरसों से शिवसेना का ही प्रचार फ्लैक्स लगता आया है, मामले में शिकायत मिली है, जांच कराई जा रही है। इसके बाद डीएम को भी इससे अवगत कराया जायेगा।

शहरी क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर लगे यूनीपोल-डिवाईडर का होगा सर्वे

मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने कार्यवाहक कर अधीक्षक पारूल यादव को शहरी क्षेत्र के कांवड़ मार्ग बझेडी अंडरपास से लेकर वहलना चौराहे तक और शिव चौक से काली नदी पुल तक डिवाईडर और उन पर लगे यूनीपोल का सर्वे कराये जाने के साथ ही तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। ईओ डॉ. प्रज्ञा ने बताया कि कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कांवड़ मार्ग पर दो स्थानों मदीना चौक बझेडी रोड और नावल्टी चौराहे से दो यूनीपोल को हटवाया गया है, इनके कांवड़ा यात्रा के दौरान बड़ी कांवड़ों के आवागमन में बाधा बनने की संभावना थी। अब ऐसे ही एक अन्य यूनीपोल को लेकर विवाद हो रहा है। इसको देखते हुए पूर्ण कांवड़ मार्ग का सर्वे कराया जा रहा है। इसमें यदि कोई यूनीपोल या डिवाईडर बड़ी कांवड़ों के सुलभ अवागामन को प्रभावित करता प्रतीत होगा तो उसको हटवाने का काम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए एसपी ट्रेफिक को भी पत्र भेजा गया है, जिसमें उनसे कांवड़ मार्ग पर बड़ी कांवड़ों के आवागमन में यूनीपोल आदि से कोई बाधा की संभावना को लेकर जानकारी मांगी गयी है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

इसे भी पढ़ें:  शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा महापुण्यः मीनाक्षी स्वरूप

Also Read This

रामपुर तिराहा स्मारक पर दानदाता महावीर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण

मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर 1994 की रात को दिल्ली राज्य आंदोलन में प्रतिभाग करने जा रहे राज्य आंदोलनकारियों की बसों को रोका गया और फिर संघर्ष में पुलिस की गोलियों से सात आंदोलनकारी शहीद हो गये। यहां पर महिलाओं के साथ बलात्कार किये जाने के आरोप भी लगे हैं। संकट के ऐसे समय में स्थानीय निवासी महावीर प्रसाद शर्मा ने अपनी पत्नी स्व. संतोष देवी और ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे आकर बड़े पैमाने पर पीड़ितों की मदद की और गोलीकांड के मुकदमों में पुलिस व प्रशासन के अफसरों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की ओर से सीबीआई के गवाह भी बने। उन्होंने शहीद स्मारक के लिए अपनी डेढ़ बीघा भूमि संस्कृति

Read More »

मंत्री कपिल देव ने शहीद आंदोलनकारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर पुष्कर सिंह धामी के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के बलिदान को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शामिल होकर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर स्मारक पर आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर मंत्री कपिल देव ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश

Read More »

स्वच्छता को दिनचर्या बनायें, नागरिक, समझें अपनी जिम्मेदारीः मीनाक्षी स्वरूप

गांधी-शास्त्री जयंती पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने महापुरुषों को किया नमन, लोगों को दिया स्वच्छता का प्रेरक संदेश मुजफ्फरनगर। गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर द्वारा दो भिन्न स्थलों पर प्रेरक एवं जन-जागरणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिसर में आयोजित ध्वजारोहण एवं स्वच्छता रैली के माध्यम से जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों और स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया, वहीं नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मनिर्भरता, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप की सक्रिय सहभागिता और उनके ओजस्वी उद्बोधनों ने उपस्थित

Read More »

रामपुर तिराहा कांड-संजीव बालियान ने न्याय की राह को किया आसानः धामी

डॉ. संजीव बालियान ने केन्द्र में मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद रहते हुए इन मुकदमों की पैरवी को मजबूत बनाने के लिए हमारा सहयोग किया मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के उन प्रयासों को सार्वजनिक करते हुए आभार जताया, जिसमें उनके द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंच पर सभा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड घटना उत्तराखंड समेत देश के इतिहास में काला अध्याय है। सपा सरकार में यह क्रूर घटना घटी। इसके लिए

Read More »