MUZAFFARNAGAR-दो थाना और चार चौकी प्रभारियों का तबादला

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह ने देर रात दो थाना और चार चौकी प्रभारियों का तबादला कर दिया। उन्होंने चार इंस्पेक्टरों सहित नौ पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया है।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने देर रात जारी किये अपने आदेश के तहत नौ पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। उनके द्वारा महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीता सिंह का गैर जनपद तबादला होने पर उनको रिलीव कर दिया है। सीता सिंह इससे पहले रामराज थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत रहीं, वहां से उनको एसएसपी ने महिला थाने का प्रभारी बनाया था। उनके स्थान पर महिला आयोग एवं बाल सुरक्षा संगठन की प्रभारी के रूप में कार्य कर रही उप निरीक्षक संगीता डांगर को महिला थाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके साथ ही एसएसपी अभिषेक ने साइबर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार को स्पेशल यूनिट मोटर एक्सीडेंट क्लेम सेल का प्रभारी बनाया है। जबकि उनके स्थान पर माफिया आर्थिक गतिविधि विश्लेषण सैल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह को साइबर थाना प्रभारी नियुक्त किया है। वो विश्लेषण सैल के कार्यों का भी सम्पादन करते रहेंगे।

एसएसपी ने थाना छपार के अतिरिक्त निरीक्षक अपराध मुनीश कुमार को कचहरी सुरक्षा प्रभारी बनाया है। जबकि क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर विकास यादव को थाना छपार में अतिरिक्त निरीक्षक अपराध बनाया गया है। एसएसपी अभिषेक ने थाना भोपा की मोरना पुलिस च्ज्ञाौकी के प्रभारी रोहित कुमार को कस्बा च्ज्ञाौकी छपार, कस्बा च्ज्ञाौकी छपार से उप निरीक्षक विपुल कुमार को मोरना च्ज्ञाौकी भेजा गया है। कुटेसरा च्ज्ञाौकी प्रभारी अरूण कुमार को च्ज्ञाौकी रोहाना तथा रोहाना च्ज्ञाौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अमित कुमार को कुटेसरा च्ज्ञाौकी प्रभारी बनाया गया है। 

इसे भी पढ़ें:  मनमर्जी व्यवस्था-नियम ताक पर रख दूसरे के नाम कर दी पालिका की भूमि

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »