Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, हादसे में एक चालक की मौत

MUZAFFARNAGAR-हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, हादसे में एक चालक की मौत

मुजफ्फरनगर। जानसठ के गांव सालारपुर के निकट पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में भर्ती कराया।

शुक्रवार सुबह मीरापुर के गांव सम्भलहेड़ा निवासी अफजाल उर्फ साद्दा (45) ट्रक लेकर अपने क्लीनर अरशद पुत्र चुन्ना निवासी सम्भलहेड़ा के साथ कोटद्वार से लोहे की इंगट भरकर मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव सालारपुर में भट्टे के सामने पहुंचा तो मुजफ्फरनगर की ओर आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में अफजाल उर्फ साद्दा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, क्लीनर अरशद पुत्र चुना निवासी सम्भलहेड़ा व दूसरा ट्रक चालक वसीम पुत्र नोबा निवासी गांव पिटलोकर, थाना सरधना, जनपद मेरठ गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी जनक सिंह चैहान ने बताया कि मृतक चालक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव अपने घर ले गए।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »