MUZAFFARNAGAR-हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, हादसे में एक चालक की मौत

मुजफ्फरनगर। जानसठ के गांव सालारपुर के निकट पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में भर्ती कराया।

शुक्रवार सुबह मीरापुर के गांव सम्भलहेड़ा निवासी अफजाल उर्फ साद्दा (45) ट्रक लेकर अपने क्लीनर अरशद पुत्र चुन्ना निवासी सम्भलहेड़ा के साथ कोटद्वार से लोहे की इंगट भरकर मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव सालारपुर में भट्टे के सामने पहुंचा तो मुजफ्फरनगर की ओर आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में अफजाल उर्फ साद्दा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, क्लीनर अरशद पुत्र चुना निवासी सम्भलहेड़ा व दूसरा ट्रक चालक वसीम पुत्र नोबा निवासी गांव पिटलोकर, थाना सरधना, जनपद मेरठ गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी जनक सिंह चैहान ने बताया कि मृतक चालक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव अपने घर ले गए।

इसे भी पढ़ें:  सफाई कर्मी को नायक बनाने के लिए पालिका में बड़ा फर्जीवाड़ा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »