Home » Uttar Pradesh » UP RO-ARO परीक्षा 2025 शांतिपूर्वक संपन्न, AI निगरानी

UP RO-ARO परीक्षा 2025 शांतिपूर्वक संपन्न, AI निगरानी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कुल 2382 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया।

प्रवेश प्रक्रिया बेहद सख्त

परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे से 8:45 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की जांच के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। इसके अलावा बायोमेट्रिक चेकिंग भी अनिवार्य थी।

 कानपुर में सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त थी कि महिला अभ्यर्थियों को कान की बाली और चेन तक उतारनी पड़ी। पुरुष अभ्यर्थियों को कलावा (हाथ में बंधा धार्मिक धागा) भी हटवाया गया। गाजियाबाद में पुरुष अभ्यर्थियों से बेल्ट तक उतरवा ली गई।प्रयागराज में एक अभ्यर्थी व्हीलचेयर पर सवार होकर परीक्षा देने पहुंचा, जिसे देखकर केंद्र पर मौजूद सभी लोगों ने उसकी सराहना की।

पहली बार परीक्षा पर AI की निगरानी

इस बार एक खास बात यह रही कि पहली बार RO-ARO परीक्षा की निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से की गई। केंद्रों में AI-बेस्ड अलर्ट सिस्टम लगाया गया था, जिससे जरा सी हरकत पर तुरंत अलार्म बज उठता।

Also Read This

एम.जी. पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस स्टोरी टेलिंग कॉम्पीटिशन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि बच्चों ने जिस ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

Read More »

इंडिगो फ्लाइट संकट पर भड़के राकेश टिकैत, कहा-यह मोदी सरकार की निजीकरण नीति की देन

एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियों का वीडियो साझा कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछा-क्या इंडिगो को बेचने की तैयारी रहे मोदी?

Read More »