Home » उत्तर-प्रदेश » निजी अस्पताल में महिला की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

निजी अस्पताल में महिला की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित अस्पताल में महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करने में जुटी हुई है।

देवबंद थाना क्षेत्र के गांव गंगदासपुर जाट निवासी इंदिरा को देर शाम जानसठ रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। महिला का शुगर लेविल कम हो रहा था। जहां गुरुवार सुबह महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई । परिजनों का आरोप है कि जब महिला की हालत बिगड़ रही थी तो अस्पताल में मौजूद स्टाफ मोबाइल चला रहा था। परिवार के लोगों ने अस्पताल के बाहर पहुंच कर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जानकारी मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों को समझाकर शांत करने में जुटी है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »