Home » Uttar Pradesh » YOG DIWAS-कम्पनी बाग से हुआ योग सप्ताह का शुभारंभ

YOG DIWAS-कम्पनी बाग से हुआ योग सप्ताह का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व जनता में योग दिवस के प्रति जागरुकता लाने के लिए रविवार को योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका में सुबह सवेरे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक जन जागरुकता योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नगर में एक जन जागरण रैली भी निकाली गई और योग एवं प्राणायाम अपनाने के लिए लोगों को विभिन्न नारों और स्लोगन के माध्यम से अपने जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

योग दिवस सप्ताह शुभारंभ के अवसर पर रविवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी डा. इसमपाल के निर्देशन में योग दिवस का शुभारम्भ मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका में किया गया। यहां पर मुख्य कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल द्वारा भगवान धनवन्तिरी की पूजा स्तुति के साथ किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निर्वाल द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा योग दिवस के पश्चात भी योग को अपने जीवन में नियमित रूप से सम्मिलित करने हेतु सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग और प्राणायाम के प्रति हमारी संवेदना ही हमें स्वस्थ जीवन की राह पर लेकर आयेगी। आज अनेक बीमारियों से मानव जीवन घिरा हुआ है।

ऐसे में नियमित रूप से योग को अपनाकर हम कई बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। शरीर को भी हमें आराम देने और उसकी देखभाल के लिए उसी प्रकार संवेदनशील और जिम्मेदार होकर कार्य करना चाहिए, जिस प्रकार हम दूसरी मानव जनित मशीनों की देखभाल के लिए गंभीरता दिखाते हैं। योग दिवस कार्यकम में पंतजलि योग संस्थान, आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रहमकुमारीज, बाल समिति के सदस्य आदि संस्थाओं की ओर से योग और प्राणायाम के विभिन्न आसन और उनके मानव शरीर के लिए लाभकारी प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात लोगों में योग के प्रति जनजागरण के लिए एक रैली भी निकाली गई, जिसमें योग और प्राणायाम से जुड़ी गंभीर बातों को नारों, स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से जन जन तक पहंुचाने का प्रयास किया गया। योग दिवस कार्यक्रम में सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, बीएसए संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होम्योपैथिक, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रांत कुमार एवं आयुष विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ता, स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »