राहुल उर्फ बंगाली के विरुद्ध मुजफ्फरनगर जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास सहित कुल 11 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के थाना ककरौली क्षेत्र में सक्रिय शातिर चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर दो बड़ी चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। थाना ककरौली पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए ग्राम जड़वड़ एवं ग्राम ढांसरी में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर दिया है। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर एवं इनामी अभियुक्त घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
सीओ भोपा देववृत वाजपेई तथा थानाध्यक्ष ककरौली जोगेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम जड़वड़ में 25 दिसंबर 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा एक मकान का ताला तोड़कर आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई थी। इसके बाद 20 जनवरी 2026 को ग्राम ढांसरी में भी इसी तरह मकान का ताला तोड़कर आभूषण व नकदी चोरी की घटना सामने आई थी। दोनों मामलों में थाना ककरौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीमें गठित की गई थीं। सीओ ने बताया कि 27 जनवरी 2026 को थाना ककरौली पुलिस ढांसरी नहर पटरी पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं में शामिल अभियुक्त मोटरसाइकिल से आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग और सघन कर दी।

कुछ समय बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार भागने लगा। पीछा करने पर बारिश के कारण रास्ता फिसलन भरा होने से मोटरसाइकिल गिर गई। अभियुक्त वाहन छोड़कर जंगल की ओर भागा और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षा में सूझबूझ के साथ जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान राहुल उर्फ चुरति उर्फ सूरति उर्फ बंगाली पुत्र सोमा उर्फ सोमपाल, निवासी भोकरहेड़ी थाना भोपा के रूप में हुई है। अभियुक्त थाना शाहपुर में पंजीकृत चोरी के एक मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे सेकृ03 जोड़ी पाजेब, 01 नगदार अंगूठी, 01 मंगलसूत्र, 01 नथ (पीली धातु), 01 बिना नंबर की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (हरियाणा के कुरुक्षेत्र जनपद से चोरी की गई) और 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उर्फ बंगाली के विरुद्ध मुजफ्फरनगर जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास सहित कुल 11 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच कर रही है। इस सफल कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक सचिन चौधरी, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, उपनिरीक्षक देवकी नंदन, हेड कांस्टेबल जोगिंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित मोरल व कांस्टेबल साहिल राणा शामिल रहे। थाना ककरौली पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्यवाही से न केवल दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं।






