इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना, दिल्ली–बागडोगरा विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ। इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से रविवार सुबह हड़कंप मच गया। दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई-6650 को एहतियातन लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान के सुरक्षित उतरते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 8:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को विमान में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत विमान को लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया, जहां यह सुबह 9:17 बजे सुरक्षित लैंड हुआ। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया।

इसे भी पढ़ें:  जूते और कपड़ों पर जीएसटी दर में राहत संभव

बाथरूम में मिला धमकी भरा संदेश

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान के बाथरूम में एक नैपकिन पर धमकी भरा संदेश लिखा मिला, जिसमें लिखा था— “प्लेन में बम है।” एक यात्री की नजर इस संदेश पर पड़ी, जिसके बाद उसने तुरंत क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट और एयरलाइन ने तत्काल सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत निर्णय लिया।

इसे भी पढ़ें:  बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान के पहुंचते ही बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। बम स्क्वॉड द्वारा विमान के अंदर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। साथ ही अन्य एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं।

विमान में सवार थे 238 लोग

बताया गया कि फ्लाइट में 230 यात्री, 6 क्रू मेंबर और 2 पायलट समेत कुल 238 लोग सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  ISRO ने रचा इतिहास, LVM3 ‘बाहुबली’ से 6100 KG का ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट लॉन्च

फिलहाल जांच एजेंसियां धमकी की सत्यता और इसके पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

Also Read This

दिल्ली में बारिश के आसार, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

Delhi Weather: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 19 और 21 जनवरी की रात को उत्तर-पश्चिम भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होंगे, जिनका प्रभाव दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा। इन सिस्टम्स के असर से राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इससे ठंड के एहसास में बढ़ोतरी हो सकती है। इसे भी पढ़ें:  संगठन छोड़ने वालों को राकेश टिकैत ने बताया चमगादड़मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त हल्का

Read More »

नोएडा में 80 मिनट तक कार पर खड़ा रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, 50 मिनट की देरी ने ले ली जान; पिता आंखों के सामने गिड़गिड़ाते रहे

नोएडा के सेक्टर-150 स्थित एटीएस ली ग्रैंडियोस के पास शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की जान सिर्फ इसलिए चली गई क्योंकि समय पर रेस्क्यू नहीं हो सका। युवक करीब 80 मिनट तक पानी पर तैर रही कार के ऊपर खड़े होकर टॉर्च जलाकर मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस और दमकल कर्मी पानी में उतरने से कतराते रहे। पिता की आंखों के सामने बेटे की सांसें थम गईं। हादसे की पूरी कहानी जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम से घर लौट रहे युवराज मेहता की ग्रैंड विटारा कार सेक्टर-150 एटीएस ली ग्रैंडियोस के पास टी-प्वाइंट पर

Read More »

ब्रह्मा बाबा का संदेश विश्व बंधुत्व की भावना को मजबूती देता हैः जयंती बहन

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बामनहेड़ी सेंटर में मना स्मृति दिवस, ब्रह्मा बाबा की स्मृति में दिव्य अनुभूति भवन शांति और श्रद्धा से ओतप्रोत मुजफ्फरनगर। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक पिता ब्रह्मा बाबा के अव्यक्त दिवस के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केशवपुरी, मुजफ्फरनगर की ओर से बामनहेड़ी स्थित दिव्य अनुभूति भवन में आज 18 जनवरी को स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारीज के केशवपुरी सेवा केंद्र की इंचार्ज राजयोगिनी बी.के. जयंती दीदी ने ब्रह्मा बाबा के दिव्य और प्रेरणादायी जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ब्रह्मा बाबा का जन्म वर्ष 1876 में

Read More »

मौनी अमावस्या पर संगम में तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका, साधु-संतों और पुलिस में झड़प

प्रयागराज। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम स्नान के लिए पहुंचे ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का रथ पुलिस और मेला प्रशासन ने संगम तट से पहले ही रोक दिया। जुलूस के साथ आगे बढ़ने की अनुमति न मिलने पर मौके पर मौजूद साधु-संतों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिससे संगम क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस प्रशासन का कहना था कि सुरक्षा कारणों से जुलूस के साथ संगम तट तक जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती और शंकराचार्य केवल सीमित संख्या में सहयोगियों के साथ ही स्नान कर सकते हैं। इस पर शंकराचार्य ने आपत्ति जताते हुए पुलिस और मेला प्रशासन

Read More »