Home » Muzaffarnagar » डूबकर मर गया मजदूर पिता, बेटियों ने लाश पर आने से किया इंकार

डूबकर मर गया मजदूर पिता, बेटियों ने लाश पर आने से किया इंकार

तितावी शुगर मिल के पीछे हौज में मिला बुजुर्ग का शव, 60 वर्षीय बुजुर्ग सोमपाल की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी, डूबने से हुई मौत

मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब शुगर मिल के पीछे जंगल में स्थित एक ट्यूबवेल की होज में 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने बुजुर्ग की मौत को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने जब फोन कर बुजुर्ग की बेटियों व परिजनों को मौके पर आने के लिए बुलाया तो उन्होंने आने से इंकार कर दिया। बुजुर्ग गांव में अकेला ही रहता था और नशे का आदी बताया गया है। पुलिस का मानना है कि नशे की अवस्था में ही बुजुर्ग पानी के होज में गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई।
तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तितावी शुगर मिल के पीछे जंगल में एक किसान की ट्यूबवेल की होज में शव पड़ा होने की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होज से शव निकाला और मौके पर जमा ग्रामीणों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। कुछ ही देर में लोगों ने मृतक की पहचान 60 वर्षीय सोमपाल निवासी तितावी के रूप में की। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वो अकेला ही गांव में रहता था और मजदूरी करने के साथ ही यहां वहां मांगकर अपना जीवन व्यतीत कर रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया था।
थानाध्यक्ष तितावी ने बताया कि रविवार को सुबह शुगर मिल के पास एक खेत के पानी के होज में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने के बाद उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक सोमपाल के दो बेटियां हैं, जो अपने अपने परिवारों में रह रही हैं। उनको फोन पर सोमपाल की मौत की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि बेटियों ने आने से इंकार कर दिया है। ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर पता चला है कि सोमपाल के एक हाथ को पैरालाइसिस हो गया था, जिस कारण उसका एक हाथ ही काम कर पाता था। वो गांव में या आसपास ही मजदूरी कर लेता था या मांगकर अपने खाने पीने का प्रबंध करता था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सोमपाल नशे का आदी था और यहां वहां घूमता रहता था। पुलिस के अनुसार सोमपाल रात के समय नशे की अवस्था में पानी के होज में गिर गया होगा और इसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने के साथ ही सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह मामला हादसा होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें:  दिनदहाड़े लूटः दादा-पोते से बदमाशों ने 10 लाख के जेवर और नकदी लूटी

Also Read This

पप्पू यादव के नोटों से बढ़ा चुनावी तापमान, बाढ़ पीड़ितों में बांटा पैसा, दर्ज हुई रिपोर्ट

वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव वैशाली जिले के गनियारी गांव पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और 2000 से 3000 रुपये तक की नकद सहायता बांटी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले चरण में 6 अक्टूबर को मतदान होना है। इसी चरण में वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर भी 6 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत के तहत शुक्रवार से नामांकन दाखिल होना शुरू हो जाएगा। इसी बीच चुनावी माहौल के बीच पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

Read More »