Home » Uttar Pradesh » लखनऊ: सीएम आवास के पास युवक ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान मौत

लखनऊ: सीएम आवास के पास युवक ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान मौत

लखनऊ के सीएम आवास से महज़ सौ कदम दूर एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। शुक्रवार सुबह करीब 9:20 बजे युवक लामाार्ट्स चौराहे पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों को जोर से बताया कि उसने जहर खा लिया है।

युवक की हालत बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए और उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन ढाई घंटे बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान बुलंदशहर के तातारपुर निवासी अजय के रूप में हुई। मरने से पहले उसने पुलिस को बताया कि वह बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान था। उसी कारण उसने सल्फास खा लिया।

पुलिस के अनुसार, अजय ने जानकारी दी थी कि उसने 2014 में आटा चक्की लगाई थी। कुछ समय पहले ट्रांसफॉर्मर जल गया था। शिकायत पर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, मगर वह कुछ ही देर में फिर खराब हो गया। इसके बाद कई बार शिकायत करने पर भी नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया और विभागीय कर्मचारियों ने उससे मरम्मत पर 70% खर्च वहन करने की मांग की।

अजय का कहना था कि लगातार चक्कर लगाने के बावजूद समस्या का हल नहीं हुआ और मजबूर होकर उसने यह कदम उठाया। उधर, विद्युत वितरण खंड बुलंदशहर के अधिशासी अभियंता सुरजीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। विभाग यह पता लगाएगा कि किसकी लापरवाही से ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »