मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप गुरूवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री राजपाल सैनी से उनके आवास पर भेंट कर न केवल पारिवारिक सौहार्द बढ़ाया बल्कि राजनीतिक समीकरणों और सामाजिक मुद्दों को लेकर भी गहन चर्चा की।
गुरुवार को अपने जनपद दौरे पर पहुंचे मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शहर के मौहल्ला देवपुरम स्थित राजपाल सैनी के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सांसद राजपाल सैनी, उनके पुत्र शिवान सैनी तथा परिवार के अन्य सदस्य व समर्थक मौजूद रहे। दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच लंबे समय तक राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक के दौरान क्षेत्रीय विकास, समाज के उत्थान और आने वाले समय की राजनीतिक रणनीतियों को लेकर भी बातचीत होने की चर्चा रही। राजपाल सैनी ने मंत्री नरेंद्र कश्यप का अपने आवास पर पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान उपस्थित कार्यकतार्ओं और समर्थकों ने भी दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।