Home » Uttar Pradesh » देवबंद कोतवाली में मिशन शक्ति केंद्र का शुभारंभ

देवबंद कोतवाली में मिशन शक्ति केंद्र का शुभारंभ

देवबंद। आज दिनांक 22 सितम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे थाना देवबंद परिसर में मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह आयोजन स्वावलंबन पर केन्द्रित अभियान के अंतर्गत हुआ, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 सितम्बर 2025 को किया था।

इस अवसर पर देवबंद कोतवाली में मिशन शक्ति फेज़ 5.0 केंद्र का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में समाजसेवी प्रियमवंदा राणा, दा दून वैली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, समाजसेवी ईरम उस्मानी, शाज़िया नाज़ सहित कई अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

मिशन शक्ति के महत्व पर बोलते हुए प्रियमवंदा राणा ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि “यह हमारे लिए केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन का स्थापना दिवस है।” उन्होंने आगे कहा कि “मैं सभी महिलाओं से यह कहना चाहती हूं कि निडर और बेखौफ होकर यहां आएं। आपकी जो भी समस्याएं हैं, उन्हें पुलिस के संज्ञान में जरूर लाएं।”

मिशन शक्ति केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, सहयोग और आत्मनिर्भरता के लिए एक मजबूत मंच उपलब्ध कराना है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »