राजवाहा रोड पर साइड पटरी निर्माण कार्य का पालिकाध्यक्ष ने किया स्थलीय निरीक्षण, निर्माण कार्य में तकनीकी खामियां मिलने पर जताई कड़ी नाराजगी
मुजफ्फरनगर। शहर के राजवाहा रोड और नई मंडी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता को परखने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण के लिए स्वयं मौके पर पहुँचीं। उन्होंने प्रगति पर चल रहे पाथ-वे साइड पटरी निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण किया और मौके पर मिली कई तकनीकी कमियों पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राजवाहा रोड को भोपा रोड से जोड़ने के लिए नई मंडी श्मशान घाट के पीछे नाले की पटरी सीसी रोड के के एक बायपास के रूप में बनाने के लिए निर्देशित किया।

नगर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यातायात को सुगम बनाने की दिशा में नगरपालिका परिषद् इन दिनों कई निर्माण कार्यों पर तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में राजवाहा रोड पर साइड पटरी निर्माण की गुणवत्ता और उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल निकासी, नाले की सफाई और पैदल पथ के सौंदर्यीकरण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण तकनीकी कमियां सामने आईं, जिन पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पाया कि साइड पटरी के निर्माण में सड़क के वर्षाजल को नाले तक ले जाने के लिए उचित मार्ग नहीं छोड़ा गया है। साथ ही नाले की सिल्ट सफाई के लिए वाहन आवाजाही का रास्ता भी बाधित हो रहा है। इस पर उन्होंने निर्माण कार्य में लगी टीम और एई निर्माण को मौके पर ही सख्त नसीहत देते हुए जल निकासी व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्ती से कहा कि भीषण बारिश के समय जलभराव की समस्या किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगी। सड़क से नाले तक उचित ढाल और पाइपलाइन का प्रावधान तुरंत सुनिश्चित किया जाए। पालिका अध्यक्ष ने पैदल पथ पर लगे पेड़ों की सुरक्षा के लिए उनके चारों ओर पक्की गोलाई बनाने के निर्देश दिए। साथ ही राहगीरों और बुजुर्गों के बैठने के लिए बेंच लगाने का भी कहा, ताकि यह पाथ-वे न केवल कार्यात्मक बल्कि सौंदर्यपूर्ण और उपयोगी भी बन सके। पाथ-वे को आमजन के लिए सुविधाजनक और आकर्षक बनाने पर जोर दिया।

राजवाहा रोड पर नई मंडी श्मशान घाट के पीछे नाले की पटरी पर भारी मात्रा में जमा कूड़ा और गंदगी देखकर पालिकाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। उन्होंने इस पटरी को सीसी रोड के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए, ताकि यह मार्ग भविष्य में राजवाहा रोड को पुलिया से भोपा रोड से जोड़ने वाले बाइपास के रूप में भी काम कर सके। कहा कि इससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि वर्षों से चली आ रही गंदगी की समस्या का स्थायी समाधान भी संभव हो सकेगा। एई निर्माण को इसके लिए तत्काल एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया।

पालिकाध्यक्ष ने कहा किकृनगर के सुचारु यातायात, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को सुदृढ़ करने के लिए यह निर्माण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगरपालिका परिषद् के अधिकारियों को गुणवत्ता से कोई समझौता किए बिना निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर का सर्वांगीण विकास हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है, और इसी दिशा में परिषद् निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। नगर पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि राजवाहा रोड पर चल रहा पाथ-वे साइड पटरी निर्माण कार्य 15वें वित्त आयोग की निधि से लगभग 82 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष द्वारा निरीक्षण के दौरान दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान व्यापारी नेता शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, नगर पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, एई निर्माण नैपाल सिंह, तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही मौजूद रहे।






