Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-पटाखों का अवैध भंडारण करने वाला एक व्यापारी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर-पटाखों का अवैध भंडारण करने वाला एक व्यापारी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर कोतवाली नगर उमेश रोरिया ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खांजापुर गांव में नमकीन फैक्ट्री के पास एक खाली गोदाम में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण है।

मुजफ्फरनगर। कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार देर रात को ग्राम खांजापुर स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारित 465 किलोग्राम पटाखों और आतिशबाजी का जखीरा बरामद किया। इस दौरान एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है। बरामद आतिशबाजी की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस कार्रवाई को मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक और सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देशन में, जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा व कोतवाली नगर थाना प्रभारी उमेश रोरिया के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

इंस्पेक्टर कोतवाली नगर उमेश रोरिया ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खांजापुर गांव में नमकीन फैक्ट्री के पास एक खाली गोदाम में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी और गोदाम से विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी बरामद की। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अनमोल बिन्दल पुत्र विपिन बिन्दल निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि वह इन पटाखों की अवैध बिक्री की योजना बना रहा था। पुलिस ने बताया कि बरामद सामग्री का कुल वजन 465 किलोग्राम है।
यह मात्रा न केवल विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है, बल्कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में गंभीर खतरे की आशंका भी पैदा करती है। इस संबंध में कोतवाली नगर में आरोपी व्यापारी के खिलाफ धारा 125/287/288 भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के अवैध भंडारण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले दाल मंडी में छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के पटाखों का अवैध भंडारण पकड़ा, इसमें भाजपा नेता कन्हैया शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »