Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर–गन्दगी हटी, निखरा शहरः ईदगाह तिराहा पर पार्क का लोकार्पण

मुजफ्फरनगर–गन्दगी हटी, निखरा शहरः ईदगाह तिराहा पर पार्क का लोकार्पण

पिछले 40 वर्षों से जो गंदगी और अव्यवस्था थी, उसे अब हटाया जा चुका है, अब इस नगर के सौंदर्यकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं

मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज मुजफ्फरनगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 11 में स्थित ईदगाह तिराहा प्रेमपुरी पर नवनिर्मित पार्क का विधिवत उद्घाटन किया। इस खास मौके पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के साथ इस पार्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि वह इस नगर के विधायक हैं और राज्य सरकार में उन्हें मंत्री का दर्जा प्राप्त है। वे नगर की समस्याओं से पूरी तरह अवगत हैं और उन्हें हल करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पिछले 40 वर्षों से जो गंदगी और अव्यवस्था थी, उसे अब हटाया जा चुका है, और अब इस नगर के सौंदर्यकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के सहयोग की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि वह भी इस अभियान में उनका साथ देंगी। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में नगर में कई और विकास कार्य किए जाएंगे। इनमें रामलीला टीले पर नाले का पुनर्निर्माण, प्रेमपुरी में गांधी पार्क का पुनर्निर्माण और कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुजफ्फरनगर आमंत्रित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने की। उन्होंने इस कार्य में क्षेत्रीय सभासद प्रशांत चौधरी और उनके पिता जयवीर सिंह चौधरी का योगदान विशेष रूप से सराहा। मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि अन्य सभासदों के सहयोग से इस पार्क और तिराहे का निर्माण संभव हो पाया है और अब यह क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित किया जा रहा है। नगर के सौंदर्यकरण व विकास के इस अभियान में आप सभी का सहयोग एवं सहभागिता सराहनीय है। उन्होंने आह्नान करते हुए कहा कि हम मिलकर अपने मुज़फ्फरनगर को और स्वच्छ, सुंदर व विकसित बनाने में सकारात्मक विचारधारा के साथ काम करें।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने नगरवासियों से अपील की कि वे सरकार के प्रतिनिधियों का सहयोग करें और सफाई जैसे कार्यों में योगदान दें, तभी नगर में स्वच्छता अभियान और प्रगति संभव हो सकती है। गौरव स्वरूप ने यह भी बताया कि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से साढ़े सात लाख रुपये की राशि से यहां की विद्युत व्यवस्था में सुधार कराया है। इसके साथ ही इस कार्य में कुछ लोगों ने भी पालिका का सहयोग किया है। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय सभासद प्रशांत चौधरी ने कहा कि यह कार्य इतना आसान नहीं था, इसके लिए टाउनहाल से लखनऊ तक भागदौड़ करनी पड़ी। कहा कि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारियों और सदस्यों के प्रयासों से मुजफ्फरनगर का भविष्य और भी उज्जवल नजर आ रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद मोहित मलिक, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल, व्यापारी दिनेश बंसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल, नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता कपिल कुमार, ठेकेदार रोबिन गोयल, रजनीश गोयल, सुधीर जैन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »