Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-खेत पर किसान का अपहरण, 10 लाख की फिरौती देकर बची जान

मुजफ्फरनगर-खेत पर किसान का अपहरण, 10 लाख की फिरौती देकर बची जान

नकाबपोश बदमाशों ने खेत में 12 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा, बेटे ने बदमाशों को पहुंचाई फिरौती की रकम

मुजफ्फरनगर। पुलिस करीब सात दिन में एक लाख के इनामी दो शातिर बदमाशों को ढेर कर चुकी है, लगातार बदमाशों के एनकाउंटर कर उनको लंगड़ा करने का दौर जारी है। इसके अलावा भी अन्य अपराधियों पर पुलिस काल बनकर टूट रही है, लेकिन हत्या के बाद अब अपहरण जैसी संगीन वारदातों को करने में बदमाश पुलिस को गंभीर चुनौती पेश करते हुए समाज में अपना भयंकर दबदबा बनाये हुए हैं। ऐसे ही एक मामले में बदमाशों ने खेत पर गये एक किसान का अपहरण कर वहीं पर बंधक बना लिया और फिरौती में मोटी रकम मांगी। भयभीत परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही बदमाशों को दस लाख रुपये की फिरौती पहुंचाई, इसके बाद किसान करीब 12 घंटे बाद सुरक्षित परिजनों तक पहुंचा। किसान के अपहरण और फिरौती दिये जाने के मामले के सामने आने पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। किसान के परिजनों की ओर से पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया गया है जिस दिन जनपद में पुलिस ने एक लाख के इनामी शातिर बदमाश महताब का एनकाउंटर किया, उसी दिन बदमाशों ने किसान का अपहरण कर दस लाख रुपये की फिरौती वसूल कर पुलिस को बड़ी चुनौती पेश की है। जनपद मुज़फ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुए एक सनसनीखेज अपहरण कांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी 65 वर्षीय किसान अरुण उर्फ अटल का दो नकाबपोश बदमाशों ने खेत से अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उन्हें गन्ने के खेत में ही बंधक बनाकर रखा और परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती वसूली। बताया गया है कि किसान अरुण उर्फ अटल रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकलकर अपने खेत की ओर गए थे। तभी खेत में पहले से घात लगाए बैठे दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और खेत के अंदर ही एक सुनसान स्थान पर ले जाकर रस्सियों से बांध दिया।
सूत्रों के अनुसार अपहरण के कुछ ही समय बाद बदमाशों ने किसान के बेटे मयंक को फोन किया और पिता की रिहाई के बदले 10 लाख रुपये की मांग की। फोन पर मिली धमकी से घबराए बेटे ने पिता की सलामती के लिए मांगी गई रकम तय स्थान पर पहुंचा दी। रकम मिलने के बाद देर रात बदमाशों ने किसान अरुण को खेत के ही पास सकुशल छोड़ दिया। सुबह जब अरुण घर पहुंचे, तो परिजनों ने राहत की सांस ली और तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
जानसठ पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 364ए (अपहरण कर फिरौती मांगना) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन कर रही है। थाना जानसठ प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि पीड़ित किसान व उनके परिवार से घटना की जानकारी ली जा रही है। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े अपहरण की इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना देखी जा रही है और लोग पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  वैष्णो देवी भूस्खलन: मुजफ्फरनगर के दो बच्चों समेत 6 की मौत, 25 लोग अब भी फंसे

Also Read This

पप्पू यादव के नोटों से बढ़ा चुनावी तापमान, बाढ़ पीड़ितों में बांटा पैसा, दर्ज हुई रिपोर्ट

वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव वैशाली जिले के गनियारी गांव पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और 2000 से 3000 रुपये तक की नकद सहायता बांटी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले चरण में 6 अक्टूबर को मतदान होना है। इसी चरण में वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर भी 6 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत के तहत शुक्रवार से नामांकन दाखिल होना शुरू हो जाएगा। इसी बीच चुनावी माहौल के बीच पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

Read More »