पुलिस टीम ने भूपखेड़ी मार्ग से की आरोपियों की गिरफ्तारी, रास्ते से हटने की बात पर हुआ था झगड़ा
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल और क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण में थाना रतनपुरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साम्प्रदायिक झगड़े के एक गंभीर मामले में वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी शनिवार को बडसू रजवाहे के पास भूपखेड़ी जाने वाले रास्ते से संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार 14 जनवरी 2026 को रतनपुरी थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच मार्ग से हटने को लेकर विवाद हो गया था, जो देखते ही देखते गंभीर झगड़े में बदल गया। आरोप है कि एक पक्ष के युवकों ने लाठीदृडंडे, सरिया और चाकू के साथ अचानक हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हुए। हमलावरों ने पीड़ित पक्ष को जान से मारने की नीयत से प्रहार किए। घटना की तहरीर के आधार पर थाना रतनपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई, जिसने 17 जनवरी को चारों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में फरीद पुत्र बबलू, जीशान पुत्र दिलशाद, जैसव पुत्र दिलशाद और अमन पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम सठेड़ी थाना रतनपुरी शामिल हैं। चारों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। इन आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राकेश कुमार, उप निरीक्षक मोहित कुमार, अजय यादव, रविन्द्र कसाना के साथ ही कांस्टेबल नवीन बैसला, गजेन्द्र मावी और प्रशांत चौधरी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त और बढ़ा दी गई है तथा किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति को रोकने हेतु लगातार निगरानी जारी है।






