एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में नई मंडी थाना पुलिस ने की विवाह की संपूर्ण व्यवस्था कराकर दिया समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण
मुजफ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसने जनमानस के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत कर दिया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक गरीब परिवार की बेटी का विवाह न केवल संपन्न कराया गया, बल्कि पुलिस ने स्वयं सभी परंपरागत और आवश्यक व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित कीं।

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने सोमवार को समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए नई मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक गरीब परिवार की बेटी का विवाह पूरी रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने विवाह से जुड़ी हर व्यवस्था को स्वयं संभाला और परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई। नई मंडी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने विवाह स्थल की सजावट से लेकर भोजन, कन्यादान, उपहार, अतिथियों के स्वागत और संपूर्ण कार्यक्रम की देखरेख तक हर जिम्मेदारी निभाई। यह सुनिश्चित किया गया कि विवाह की हर रस्म सम्मानपूर्वक और परंपरा के अनुरूप पूरी हो।
पुलिस की संवेदनशील पहल ने जीता जनमानस का दिल
विवाह के अवसर पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस का कर्तव्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना भी हमारी जिम्मेदारी है। मुज़फ्फरनगर पुलिस जनमानस के साथ हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल पुलिस की समाज सेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

विवाह समारोह के दौरान पुलिस टीम लगातार परिवार के संपर्क में रही और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा। इस कदम से न केवल गरीब परिवार को राहत और सम्मान मिला, बल्कि जिले के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान भी बढ़ा है। समाज के कमजोर वर्गों के लिए इस प्रकार की पहल को जनपदवासियों ने बेहद सराहा है। मुज़फ्फरनगर पुलिस का यह प्रयास न सिर्फ एक सामाजिक सेवा का उदाहरण है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि सुरक्षा के साथ-साथ संवेदनशीलता भी पुलिसिंग का अहम हिस्सा है।






